• Wed. Nov 12th, 2025

Attendance : अब राजकीय आईटीआई में नहीं चलेगा फर्जी हाजरी का खेल

Byadmin

Nov 12, 2025 #attendance

Attendance

  • मात्र दो बच्चों से चलाए जा रहे 50 कोर्स यूनिट
  • 142 कोर्स यूनिट में प्रशिक्षण ले रहे 10 से कम विद्यर्थी
  • सरकार को लगाया जा रहा वेतन संबंधी मोटा चूना
  • निदेशालय ने दिए फिजिकल वैरीफिकेशन करने के आदेश हरियाणा टीम।

अब प्रदेश के राजकीय आईटीआई में फर्जी हाजरी का खेल नहीं चलेगा। फर्जी हाजरी लगाने वाले अनुदेशकों व उनके मुखियाओं पर जल्द ही विभाग का डंडा चलने वाला है। इस फर्जीवाडे को रोकने को लेकर निदेशालय ने प्रदेश के राजकीय आईटीआई के 142 कोर्सोँ को चयनित किया है। निदेशालय द्वारा पत्र जारी करते हुए इन कोर्सों की फिजिकल वैरीफिकेशन करवाने के आदेश दिए हैं। निदेशालय द्वारा जारी किए गए इन आदेशों से फजीवाडा करने वाले अनुदेशकों के माथे पर पसीना देखा जा रहा है। निदेशालय द्वारा इन कोर्स यूनिट की वैरीफिकेशन के लिए दूसरे जिले के नोडल अधिकारी को नियुक्त करे हुए उनसे टिप्पणी सहित रिपोर्ट मांगी है।
ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि निदेशालय इस रिपोर्ट पर कडा संज्ञान लेते हुए आधे से कम क्षमता से चलाए जा रहे इन ट्रेड यूनिट को बंद कर सकता है।

नियमित विद्यार्थियों को हो रहा नुकसान

बता दें कि सरकारी आईटीआई में फर्जी हाजरी लगाने से जहां प्रशिक्षण की गुणवत्ता गिर रही है तो वहीं इस कारण आईटीआई में नियमित आने वाले विद्यार्थियों पर भी नकारात्मक असर पड रहा है। नियमित आने वाले विद्यार्थियों को लगने लगा है कि जब उनकी फर्जी हाजरी लग सकती है तो हमारी क्यों नहीं।

अनुदेशकों को सता रहा है तबादले का डर

विभागीय सूत्रों से पता चला है कि विद्यार्थियों की फर्जी हाजरी लगाने में सबसे बडा हाथ संबंधित कोर्स के अनुदेशक का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इनमें से अधिकतर अनुदेशक अपने गृह जिले या निवास के निकट स्थित राजकीय आईटीआई में बैठे हैं। कोर्स यूनिट में कम दाखिला व कम विद्यार्थियों के आने के बावजूद ये फर्जी हाजरी लगाकर अपने कोर्स यूनिट को बचाए हुए हैं तथा आराम से विभाग से लाखों का वेतन वसूल रहे हैं। इन अनुदेशकों को यह भय सता रहा है कि यदि कम छात्र संख्या से कोर्स यूनिट बंद होता है तो उन्हें नौकरी के लिए दूसरे जिले में जाना होगा।

मात्र दो बच्चों से चलाए जा रहे 50 कोर्स यूनिट

निदेशालय द्वारा जारी की गई प्रदेश के राजकीय आईटीआई सूची में 10 से कम छात्र संख्या के 142 कोर्स यूनिट हैं। यही नहीं 50 से अधिक कोर्स यूनिट ऐसे हैं जहां मात्र एक या दो विद्यार्थी ही प्रशिक्षण ले रहे हैं। ऐसे में एक यो दो विद्यार्थियों के प्रशिक्षण के लिए विभाग को जहां अनुदेशक को लाखों का वेतन देना पड रहा है तो वहीं इस कारण जहां अनुदेशकों की जरूरत है, वहां अनुदेशक नहीं मिल पा रहे हैं। इससे विद्यार्थियों का प्रशिक्षण भी बाधित हो रहा है।

फर्जी हाजरी नहीं चलेगी

राजकीय आईटीआई कैथल के जिला नोडल अधिकारी सतीश मच्छाल ने बताया कि निदेशालय द्वारा प्रदेश के राजकीय आईटीआई में फर्जी हाजरी को रोकने को लेकर आदेश जारी किए हैं। निदेशालय ने 10 विद्यार्थियों से कम वाले कोर्स यूनिट की फिजिकल वैरीफिकेशन करने के आदेश दिए हैं। निदेशालय के इन आदेशों से प्रशिक्षण की गुणवत्ता में और अधिक सुधार आएगा।

कहां पर चला रहे हैं 10 से कम छात्र के कोर्स यूनिट
जिले का नाम राजकीय आईटीआई की संख्या
अंबाला 07
भिवानी 07
चरखी दादरी 05
फरीदाबाद 07
गुरूग्राम 06
हिसार 09
झज्जर 11
जींद 05
कैथल 05
करनाल 05
कुरूक्षेत्र 02
महेंद्रगढ 09
नूह 10
पलवल 03
पंचकुला 05
पानीपत 07
रिवाडी 09
रोहतक 09
सिरसा 06
सोनीपत 10
यमुनानगर 05
—–21-22
राजकीय आईटीआई में प्रशिक्षण लेते विद्यार्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *