• Sun. Dec 1st, 2024

yamunager : गोल्ड ट्रेडिंग के नाम पर ठगे 1.85 करोड़

सांकेतिक तस्वीर ।सांकेतिक तस्वीर ।

yamunager

  • साइबर ठगी, व्हाट्सएप ग्रुप से पीड़ित को जोड़ा और करते गए फ्रॉड
  • दो महीने में धीरे-धीरे कर रुपये हड़पे, अब देने से किया इनकार
  • लौरा मिश्र डॉट गोल्ड डॉट गोल्ड नामक कंपनी के जरिए बनाया शिकार
  • साइबर ठगी का पता चला तो पुलिस को दी शिकायत
  • कंपनी से उसे मोटे प्रोफिट का झासा देकर ट्रांजेक्शन करवाएं

yamunager : यमुनानगर। प्रदेश में साइबर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। हाल ही के दिनों में कई जिलों में ठग लोगों को करोड़ों की चपत लगा चुके हैं। शनिवार को यमुनानगर में 1.85 करोड़ रुपये ठगी का मामला सामने आया है। यहां ठगों ने गोल्ड ट्रेडिंग के नाम पर यमुनानगर निवासी रविकांत को पहले एक व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा और इसके बाद उससे गोल्ड में निवेश के नाम पर ठगी करते गए। इस तरह गोल्ड में निवेश पर मोटे मुनाफे का लालच देकर आरोपितों ने रविकांत से एक करोड़ 85 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। रविकांत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह करीब आठ साल से स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग व इंवेस्टमेंट का काम कर रहा है। करीब चार माह पहले उसके पास एक कंपनी लौरा मिश्र डॉट गोल्ड ने उसे अपने व्हाट्सएप ग्रुप में एड किया।

ऐसे बनाया शिकार

ठगों ने रविकांत से पहले ऑनलाइन ट्रेडिंग की बात की। शुरुआत में ऑनलाइन ट्रेडिंग में कुछ लाभ हुआ। इसके बाद कुछ दिन बाद कंपनी ने गोल्ड की ट्रेडिंग करने की बात कही। जिसके झासे में आकर करीब 55 लाख रुपये निवेश कर दिए। कंपनी ने उनका लाभ करीब तीन करोड़ 81 लाख रुपये दिखाया। इसके बाद लाभ निकालने के लिए 50 लाख रुपये टैक्स के रूप में देने की बात कही। जिस पर कारोबारी ने 50 लाख रुपये कंपनी के खाते में डाल दिए। इसके बाद दो दिन बार करके 80 लाख और खाते में डलवा लिए। इसी तरह से साइबर ठगों ने उससे करीब एक करोड़ 85 लाख रुपये की धनराशि हड़प ली।

रुपये देने से इनकार

कंपनी ने उससे और पैसे मांगे। जब पैसे नहीं दिए तो लाभ देने से भी इनकार दिया। जब उसने इसकी जांच कराई तो पता चला कि उनके साथ ऑनलाइन ठगी हुई है। उसने इसकी शिकायत साइबर क्राइम थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

https://vartahr.com/yamunager-duped-…-of-gold-trading/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *