Wrestling
- ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को मिलने वाला सम्मान, ईनाम और सुविधाएं देंगे
- सीएम बोले, हमारे लिए विनेश फौगाट एक चैंपियन
- विनेश के प्रदर्शन पर पूरे भारत को गर्व
Wrestling : चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को ऐलान किया है कि पेरिस ओलंपिक में अधिक वजन के कारण डिस्क्वालीफाई हुई विनेश फोगाट को हरियाणा सरकार पूरा मान सम्मान देगी। उन्हें ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ी के बराबर की सुविधाएं दी जाएंगी। सैनी ने कहा कि विनेश चैंपियन हैं। उन पर पूरे देश को गर्व है। हरियाणा सरकार खिलाड़ियों का पूरा मान सम्मान करती है। हम हमेशा खिलाड़ियों के साथ खड़े हैं। बता दें कि हरियाणा सरकार ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजतो को 6 करोड़, सिल्वर पदक विजेता को 4 करोड़ और कांस्य पदक विजेता को 2.5 करोड़ रुपये का इनाम और सरकार नौकरी देती है।
सीएम नायब सैनी ने एक्स पर यह किया ऐलान…….
अमेरिकी रेसलर बोलीं, विनेश को रजत पदक
फाइनल में विनेश के खिलाफ उतरने वाली अमेरिका की महिला पहलावान जॉर्डन बरोज ने भी कहा कि विनेश को सिल्वर मेडल दिया जाए। वे इसकी हकदार हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय कुश्ती महासंघ (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) के नियमों में भी बदलाव की मांग उठाई है। ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और छह बार के विश्व चैंपियन बरोज ने एक्स पर दो अलग-अलग पोस्ट शेयर करते हुए विनेश का सपोर्ट किया।
-पहली पोस्ट में लिखा कि विनेश को सिल्वर मेडल दिया जाए।
-दूसरी पोस्ट में अमेरिकी रेसलर ने लिखा- यूडब्ल्यूडब्ल्यू के लिए नियमों में तत्काल ये बदलाव हों
ये मांगे उठाई
- -दूसरे दिन 1 किलो बढ़े वजन तक की छूट मिले।
- -वजन-तौल सुबह 8:30 बजे से बढ़ाकर 10:30 बजे हो।
- -भविष्य के फाइनल में अगर विरोधी फाइनलिस्ट वजन कम करने में चूक जाता है तो उसकी हार घोषित हो।
- -सेमीफाइनल में जीत के बाद, दोनों फाइनलिस्ट के मेडल सुरक्षित हों, भले ही दूसरे दिन वजन कम करने में चूक जाएं। गोल्ड मेडल केवल वही पहलवान जीत सकता है जो दूसरे दिन वजन कम रखता है।
- -विनेश को सिल्वर मेडल दिया जाए।
https://vartahr.com/wrestling-vinesh…-saini-announced/