• Wed. Jan 7th, 2026

Wrestlers PWL Auction :अब पीडब्ल्यूएल नीलामी में 250 से अधिक पहलवानों पर लगेगी बोली

Wrestlers PWL Auction

Wrestlers PWL Auction

  • ए प्लस पहलवानों के लिए 18 लाख रुपये
  •  ए के लिए 12 लाख व बी के लिए आठ लाख
  • सी के लिए तीन लाख रुपये निर्धारित किए गए
  • पीडब्ल्यूएल का आयोजन 15 जनवरी से एक फरवरी तक होगा

भाषा . नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक विजेता अमन सहरावत सहित 250 से अधिक पहलवान शनिवार को यहां ‘प्रो रेसलिंग लीग’ (पीडब्ल्यूएल) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में बोली के लिए उपलब्ध होंगे। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) द्वारा मान्यता प्राप्त भारत की फ्रेंचाइजी आधारित पेशेवर कुश्ती लीग छह साल के अंतराल के बाद प्रतिस्पर्धी मंच पर वापसी के लिए तैयार है। पीडब्ल्यूएल 2026 की नीलामी सूची में शामिल पहलवानों को प्रदर्शन और अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग के आधार पर चार वर्गों – ए प्लस (मार्की), ए, बी और सी में बांटा गया है। इन वर्गों के लिए आधार मूल्य तय किए गए हैं, जिसमें ए प्लस पहलवानों के लिए 18 लाख रुपये, ए के लिए 12 लाख रुपये, बी के लिए आठ लाख रुपये और सी के लिए तीन लाख रुपये निर्धारित हैं। इससे फ्रेंचाइजी को पारदर्शी और सुव्यवस्थित बोली प्रक्रिया मिलेगी। नीलामी पूल में शीर्ष अंतरराष्ट्रीय पहलवानों और भारत के प्रमुख पहलवानों का मजबूत मिश्रण शामिल हैं जिनमें ओलंपिक और विश्व चैंपियन, पदक विजेता और स्थापित सितारे मौजूद हैं।

Wrestlers PWL Auction

ए प्लस श्रेणी में ये पहलवान

ए प्लस श्रेणी में जापान की महिला कुश्ती की दिग्गज युई सुसाकी, क्यूबा की पेरिस ओलंपिक रजत पदक विजेता युसनेलिस गुज़मान लोपेज, यूक्रेन की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता इरीना कोलियाडेंको के साथ भारतीय सितारे अमन सहरावत और भारत की अब तक की सबसे कम उम्र की ओलंपियन महिला पहलवान और दो बार की विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता अंतिम पंघाल शामिल हैं।

श्रेणी ए में ये रहेंगे

श्रेणी ए में विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता और पूर्व राष्ट्रमंडल खेल चैंपियन दीपक पूनिया, हाल में अंडर-23 विश्व चैंपियन बने भारत के सुजीत कलकल, अर्मेनिया के चार बार के विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता आर्सेन हरुत्यूनियन, मंगोलिया के पूर्व एशियाई खेल चैंपियन और दो बार के विश्व पदक विजेता तुलगा तथा पोलैंड के 2025 विश्व चैंपियनशिप कांस्य पदक विजेता रॉबर्ट बारान जैसे नाम शामिल हैं।

लीग का कुल ‘पर्स’ 12 करोड़ रुपये

इस सत्र के लिए लीग का कुल ‘पर्स’ 12 करोड़ रुपये होगा जिसमें छह फ्रेंचाइजी को अपनी टीम बनाने के लिए दो दो करोड़ रुपये मिलेंगे। टीमें कुल नौ भार वर्गों में मुकाबला करेंगी जिसमें पांच पुरुष और चार महिला वर्ग शामिल हैं। प्रत्येक फ्रेंचाइजी को न्यूनतम नौ और अधिकतम 12 पहलवानों की टीम बनानी होगी जिसमें पांच पुरुष और चार महिला पहलवान अनिवार्य होंगे। टीम में चार विदेशी पहलवान (दो पुरुष और दो महिला) होना जरूरी होगा ताकि हर टीम में मजबूत अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति सुनिश्चित की जा सके। इसके अलावा हर टीम में श्रेणी सी से कम से कम एक पहलवान का होना अनिवार्य होगा जिसका उद्देश्य उभरती प्रतिभाओं को बढ़ावा देना और प्रतिस्पर्धा के अवसरों का विस्तार करना है। पीडब्ल्यूएल का आयोजन 15 जनवरी से एक फरवरी तक किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *