• Wed. Jan 8th, 2025

World cup : अंतरराष्ट्रीय टीमों को प्रशिक्षित करने के लिए भारतीय कोच तैनात

खो खो फेडरेशन के प्रेसिडेंट सुधांशु मित्तलखो खो फेडरेशन के प्रेसिडेंट सुधांशु मित्तल

World cup

  • खो खो वर्ल्ड कप 2025 के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने दी जानकारी
  • खिलाडि़यों और सपोर्ट स्टाफ के पर्याप्त बजट का प्रावधान

 

World cup : नई दिल्ली। खो खो वर्ल्ड कप आयोजन समिति ने वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले एशिया, यूरोप और नॉर्थ अमेरिका देशों में संबंधित देशों की खो खो टीमों को फिटनेस, खेल नियमों और नवीनतम खेल तकनीकों के बारे में प्रशिक्षित करने के लिए प्रशिक्षित भारतीय कोच तैनात किए हैं। खो खो वर्ल्ड कप 2025 के अध्यक्ष और अंतर्राष्ट्रीय खो खो फेडरेशन के प्रेसिडेंट सुधांशु मित्तल ने बताया की यह कोच सम्बन्धित देशों की खो खो फेडरेशन के अनुरोध पर तैनात किए गए हैं।

इन टीमों के लिए तैनात किए कोच

मित्तल ने बताया कि यह कोच अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैण्ड, अर्जेंटीना, साउथ कोरिया, पोलैंड, हॉलैंड, पेरू, साउथ अफ्रीका, केन्या, मलेशिया, भूटान और नेपाल देशों में तैनात किए गए हैं। इन कोचों को खो खो वर्ल्ड कप आयोजन समिति द्वारा तैनात किया गया है। इनका एयर टिकट, रहने, खाने आदि की सभी व्यवस्था खो खो वर्ल्ड कप आयोजन समिति द्वारा की गई है। हालांकि कुछ देशों की खो खो फेडरेशनों द्वारा इन कोचों को स्थानीय सुविधाएं या ठहरने की सुविधा प्रदान की गई है। अंतर्राष्ट्रीय खो खो फेडरेशन ने खिलाडि़यों और सपोर्ट स्टाफ के प्रशिक्षित और कैपेसिटी बिल्डिंग करने के लिए पर्याप्त बजट प्रावधान किया है। क्वालिफाइड कोचों को नवीनतम अंतरराष्ट्रीय खेल नियमों, स्पोर्ट्स रेगुलेशन, तकनीक के बारे में नियमित रूप से गहन वर्कशॉप ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया जाता है।

https://vartahr.com/world-cup-indian…ernational-teams/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *