• Fri. Feb 7th, 2025

World cup :  खो खो वर्ल्डकप का भारत पहला चैंपियन, महिला-पुरुष दोनों टीमों ने खिताब जीता

World cup

  • दोनों टीमों ने नेपाल को बड़े अंतर से हराया
  • प्रतियोगिता में नेपाल दूसरे स्थान पर रहा
  • यह खो-खो वर्ल्ड कप का पहला संस्करण
  • 20 पुरुष और 19 महिला टीमों ने हिस्सा लिया

World cup : नई दिल्ली। भारतीय महिला और पुरुष टीम ने रविवार को खो-खो वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। इसके साथ ही भारत दोनों फॉरमेंट (महिला एवं पुरुष) में खो-खो वर्ल्डकप का पहला चैंपियन बन गया। महिला और पुरुष दोनों ही टीमों ने फाइनल में नेपाल को बड़े अंतर से हराकर यह खिताब कब्जाया है। यह दोनों मुकाबले रविवार को नई दिल्ली इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित किए गए थे। खो-खो के इस महाकुंभ में नेपाल दूसरे स्थान पर रहा। यह खो-खो वर्ल्ड कप का पहला संस्करण था, जिसे भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) का समर्थन प्राप्त था, इसमें 20 पुरुष और 19 महिला टीमों ने हिस्सा लिया।

महिला टीम का ऐसा प्रदर्शन

महिला टीम ने पहले खो-खो विश्व कप के फाइनल में नेपाल पर 78-40 की शानदार जीत के साथ खिताब जीता। भारतीय खिलाड़ियों ने गति, रणनीति और कौशल का शानदार नमूना पेश करते हुए मैच की शुरुआत से अंत तक दबदबा बनाए रखा। नेपाल ने टॉस जीतकर भारत को अटैक करने का न्योता दिया। कप्तान प्रियांक इंगले के नेतृत्व में भारतीय खिलाड़ियों ने शुरुआती टर्न में नेपाल को एक बार भी ड्रीम रन करने का मौका नहीं दिया और 34-0 की बढ़त बना ली। नेपाल ने दूसरे टर्न में अटैक करते हुए 24 अंक बनाकर वापसी की, लेकिन इस दौरान बी चैत्रा ने ड्रीम रन पूरा कर भारत को भी एक अंक दिलाया। मध्यांतर के बाद भारत की बढ़त 35-24 की हो गई। तीसरे टर्न में टीम ने 73-24 की बढ़त के साथ जीत को पक्का कर लिया और मैच 78-40 से जीत लिया।

बेटियों का शानदार प्रदर्शन

भारतीय महिला टीम ने ग्रुप चरण में दक्षिण कोरिया, ईरान और मलेशिया पर शानदार जीत दर्ज करने के बाद क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश और सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को एकतरफा अंदाज में हराया था।

फाइनल में बेटे भी छाए

पुरुषों के फाइनल में नेपाल ने टॉस जीतकर पहले डिफेंड करने का फैसला किया। भारत ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और पहले टर्न के अंत तक 26-0 की बढ़त बना ली। दूसरे टर्न में नेपाल ने शानदार वापसी की और स्कोर को 26-18 तक ले आए, लेकिन भारतीय डिफेंडर्स ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। तीसरे टर्न में भारत ने आक्रामक खेल दिखाते हुए अपनी बढ़त को 54-18 तक पहुंचा दिया। अंतिम टर्न में भारत ने 54-36 से मैच जीतकर इतिहास रच दिया और खो-खो वर्ल्ड कप के पहले विजेता बने।

पीएम मोदी ने दोनों टीमों को दी बधाई

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय महिला और पुरुष टीम को पहला खो-खो विश्व कप जीतने पर बधाई देते हुए कहा कि इस जीत ने भारत के सबसे पुराने पारंपरिक खेलों में से एक को और अधिक सुर्खियों में ला दिया है। ‘ भारतीय टीमों को पहला खो-खो विश्व कप जीतने पर बधाई। यह ऐतिहासिक जीत उनके अद्वितीय कौशल, दृढ़ संकल्प और ‘टीम वर्क’ का परिणाम है।”

19 टीमों में अजेय रही महिला टीम

विमेंस ग्रुप में 19 टीमों ने हिस्सा लिया। इंडिया विमेंस ग्रुप-ए में ईरान, मलेशिया और साउथ कोरिया के साथ थी। टीम ने साउथ कोरिया को 176-18, ईरान को 100-16 और मलेशिया को 100-20 के बहुत बड़े अंतर से हराया। टीम ने ग्रुप स्टेज में टॉप कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

मेंस टीम भी टूर्नामेंट में नहीं हारी

मेंस इवेंट में 20 टीमों ने हिस्सा लिया। भारत के ग्रुप में पेरु, ब्राजील, भूटान और नेपाल थी। टीम ने नेपाल को 42-37, ब्राजील को 66-34, पेरु को 70-38 और भूटान को 71-34 के अंतर से हराया। क्वार्टर फाइनल में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 100-40 के अंतर से जीत दर्ज की। वहीं, टीम ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 62-42 से हराया।

जीतने वाली भारत की टीमें

विमेंस टीम: प्रियंका इंग्ले (कप्तान), अश्विनी शिंदे, रेश्मा राठौड़, भिलार देवजीभाई, निर्मला भाटी, नीता देवी, आर चैथरा, सुभश्री सिंह, मगाई माझी, अंशु कुमारी, वैष्णवी बजरंग, नसरीन शेख, मीनु, मोनिका, नाजिया बीबी

मेंस टीम: प्रतीक वैकर (कप्तान), प्रबानी साबर, मेहुल, सचिन भार्गो, सुयाश गार्गटे, रामजी कश्यप, शिवा पोथिर रेड्डी, आदित्य गनपुले, एमके गौथम, बी निखिल, आकाश कुमार, वी सुब्रमनी, सुमन बरमन, अनिकेत पोते, रोकेसन सिंह।

https://vartahr.com/world-cup-india-…ms-won-the-title/

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *