weather
- आसमान साफ होते ही बढ़ी उमस
- रविवार से फिर बरसात की संभावना
- बार-बार बदल रहा मौसम का मिजाज
- धूप निकलते ही गर्मी का प्रकोप शुरू
- तापमान में उतार-चढ़ाव बना हुआ
- 2 अक्टूबर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा
weather : रेवाड़ी। सावन माह खत्म होने के बाद भी रुक-रुककर बरसात का सिलसिला जारी है। अच्छी बरसात होने के बाद गर्मी का असर कम हो जाता है, लेकिन आसमान साफ होने के बाद तेज धूप उमस भरी गर्मी से पसीना निकालने लगती है। तापमान में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार 2 अक्टूबर से मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिल सकता है। इस दौरान कई इलाकों में हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है।
शुक्रवार को हुई बारिश
शुक्रवार को शहरी क्षेत्र में अच्छी बरसात होने के बाद कई इलाके जलमग्न हो गए थे। ग्रामीण इलाकों में बारिश कम हुई थी। शनिवार सुबह 8 बजे तक चौबीस घंटों के दौरान रेवाड़ी खंड में सर्वाधिक 18 एमएम बारिश दर्ज की गई। डहीना और धारूहेड़ा खंडों में 2-2 एमएम बरसात हुई। मनेठी में 0.2 एमएम बरसात हुई, जबकि अन्य खंड बारिश से वंचित रह गए। शनिवार को सुबह से ही आसमान साफ रहा। तेज धूप निकलने के बाद गर्मी ने एक बार फिर से परेशान करना शुरू कर दिया। दोपहर तक हवा में नमी का स्तर 76 फीसदी तक रहने के कारण भारी उमस से लोग पसीने में भीगते रहे।
कूलरों की हवा बेअसर
कूलरों की हवा भी बेअसर साबित होने लगी। अधिकतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 35.5 पर पहुंच गया। न्यूनतम तापमान 0.1 डिग्री सेल्सियस की मामूली कमी के साथ 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। सोमवार से दो-तीन दिन तक आसमान में घने बादलों और तेज हवाओं के साथ कहीं हल्की, तो कहीं मध्यम बरसात हो सकती है। कुछ इलाकों में भारी बारिश होने का भी अनुमान है। इस दौरान तापमान में एक बार फिर से कमी दर्ज की जा सकती है।
क्या कहते हैं मौसम विशेषज्ञ
हरियाणा मौसम 5 सितंबर तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है। इस दौरान मानसून ट्रफ सामान्य स्थिति पर उत्तर की तरफ बना रहेगा। राज्य में मानसूनी हवाओं की सक्रियता में बढ़ोतरी होने की संभावना से राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में 1 सितंबर को आंशिक बादल तथा दक्षिण हरियाणा के कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बारिश परन्तु 2 सितंबर से बारिश की गतिविधियों में फिर से वृद्धि होने की संभावना है, जिससे 2 सितंबर रात्रि से 5 सितंबर के दौरान राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बीच बीच में हवाएं व गरज चमक के साथ कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश की संभावना बन रही है। इस दौरान दिन के तापमान में हल्की गिरावट होने तथा वातावरण में नमी की मात्रा में बढ़ोतरी होने की भी संभावना है।
-डॉ मदन खीचड़, विभागाध्यक्ष, कृषि मौसम विज्ञान विभाग
चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार
https://vartahr.com/weather-weather-…september-2-to-5/