Weather
- -चार-पांच दिन तक राहत की उम्मीद नहीं
- – 44 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान
- -दोपहर के समय लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल
- -मई माह के शुरू में तापमान में भारी गिरवट आ गई थी
Weather : रेवाड़ी। मई माह के दूसरे पखवाड़े में प्रचंड गर्मी अपना रंग दिखाने लगी है। पहली बार तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पर पहुुंच जाने के बाद लू के थपेड़ों ने जनजीवन प्रभावित करना शुरू कर दिया है। अगले चार से पांच दिनों तक भारी गर्मी का प्रकोप बना रह सकता है, जिससे दोपहर के समय लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल बना रहेगा। नौतपा से दस दिन पहले भारी गर्मी ने लोगों का पसीना छुड़ाना शुरू कर दिया है। गर्मी का सीजन शुरू होने के बाद अप्रैल माह में तापमान 42.5 डिग्री तक पहुंच गया था। मई माह के शुरू में तापमान में भारी गिरवट आ गई थी। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते बार-बार आसमान में बादल छाने और बूंदाबांदी होने से तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ था। मौसम में बार-बार बदलाव अभी भी देखने को मिल रहा है, परंतु अब तापमान तेजी से बढ़ना शुरू हो गया है। वीरवार को पहली बार अधिकतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 43 डिग्री पर पहुंच गया। न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस कम होकर 20.0 डिग्री पर आ गया। गत वर्ष 15 मई को अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। पारा 43 डिग्री पर पहुंचने के कारण सुबह से ही भारी गर्मी का प्रकोप बना रहा। दोपहर तक तेज लू चलने से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। बाजार से लेकर सड़कों तक पर सन्नाटा छाया रहा। लू का प्रकोप दोपहर बाद तक बना रहा। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार-पांच दिनों तक भारी गर्मी का असर बना रह सकता है। इस दौरान तापमान 44 डिग्री तक भी पहुंच सकता है।
नौतपा से पहले तपने लगी धरती
इस बार नौतपा 25 मई से शुरू होकर 3 जून तक चलेगा। इस बार 25 मई को सुबह 3:27 बजे सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा। इससे के साथ नौतपा की शुरू हो जाएगा। ऐसा माना जाता है कि अगर नौतपा के 9 दिनों में अगर धरती अच्छी तरह से तपती है, तो इसके बाद मानसून के मौसम में अच्छी बरसात होती है। इसके विपरीत अगर नौतपा में बारिश होती है, तो बाद में सूखा पड़ने की आशंका बनी रहती है। गत वर्ष नौतपा के 9 दिनों में भी बारिश होती रही थी। इस बार इन 9 दिनों में अच्छी गर्मी पड़ने की संभावना जताई जा रही है।
दस लाख यूनिट तक बढ़ा लोड
गर्मी का प्रकोप बढ़ने के साथ ही बिजली का लोड भी वीरवार को लगभग 10 लाख यूनिट तक बढ़ गया। एसी और कूलर का उपयोग बढ़ने से घरेलू बिजली की खपत बढ़ने लगी है। आने वाले दिनों में अगर तापमान इसी तरह का बना रहता है, तो बिजली की खपत में और इजाफा होगा। इससे लोगों को पीक अवर्स में पावर कटों का सामना भी करना पड़ेगा। बिजली निगमों ने सिस्टम को हीट होने से बचाने के लिए करंट ट्रांसफार्मरों पर कूलर चलाने भी शुरू कर दिए हैं।