• Wed. Jan 21st, 2026

Haryana News - Vartahr

हरियाणा ,करियर, देश विदेश की खबरें

Tohana : टोहाना में शिविर लगाने पर बबली को नोटिस

पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली

Tohana

  • रिटर्निंग अधिकारी ने 48 घंटों के भीतर जवाब मांगा
  • चुनाव आचार संहिता की उल्लंघना का आरोप
  • संगठन के बैनर तले नेत्र जांच शिविर की आड़ में प्रचार की शिकायत

Tohana : फतेहाबाद। टोहाना से विधायक और पूर्व मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली पर चुनाव आचार संहिता की उल्लंघना का आरोप लगा है। देवेन्द्र बबली द्वारा अपने संगठन के बैनर तले चलाए जा रहे नेत्र जांच शिविर की आड़ में राजनीतिक प्रचार करने बारे मिली शिकायत के आधार पर टोहाना के रिटर्निंग अधिकारी ने उन्हें नोटिस जारी कर 48 घंटों के भीतर जवाब मांगा है। दूसरी ओर पूर्व मंत्री ने अपने पर लगे आचार संहिता उल्लंघना के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। बता दें कि दिशा सही सोच नई संगठन द्वारा टोहाना के गांव जांडली कला, नाढोडी में आंखों के नि:शुल्क जांच उपचार व ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया था, जिसका शुभांरभ देवेन्द्र सिंह बबली ने किया था। इसके साथ गांव ललौदा व नागली से हरिद्वार और गांव ढेर व रत्ताथेह से अमृतसर साहिब के लिए जत्थे को भी देवेन्द्र बबली ने रवाना किया किया था।

यह बोले रिटर्निंग अधिकारी

टोहाना के एसडीएम कम रिटर्निंग अधिकारी प्रतीक हुड्डा को देवेंद्र बबली के खिलाफ 25 अगस्त को मेल पर शिकायत मिली थी। ये शिकायत कार्तिक नाम के व्यक्ति ने भेजी है। आरोप लगाया गया कि देवेंद्र बबली आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। वह फ्री में तीर्थ यात्रा पर हर रोज अपनी बसें भेज रहे हैं। हर गांव से दो-तीन बसें रोज जाती हैं। वह आंखों का फ्री चेकअप और फ्री ऑपरेशन भी करवा रहे हैं। इसके साथ फ्री स्पोट्र्स किट भी बांट रहे हैं। जो सीधे-सीधे वोटरों को प्रभावित करती हैं। शिकायत के आधार पर रिटर्निंग अधिकारी ने देवेंद्र बबली को नोटिस जारी कर 48 घंटों में जवाब मांगा गया है।

मैं प्रत्याशी नहीं : बबली

देवेंद्र बबली ने कहा कि उनका संगठन 15 सालों से जरूरतमंदों के लिए कार्य कर रहा है और अभी भी यह काम कई महीनों से चला रहे थे। यह तो चुनाव समय से पूर्व घोषित हो गए। साथ ही वे अभी तक किसी पार्टी से कैंडिडेट घोषित नहीं हुए हैं। इसे लेकर जवाब भेज दिया गया है।

https://vartahr.com/tohana-babli-get…amping-in-tohana/

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *