• Thu. Jan 22nd, 2026

Haryana News - Vartahr

हरियाणा ,करियर, देश विदेश की खबरें

TGT : सीएम नायब सैनी ने पंचकूला में टीजीटी को बांटे नियुक्ति पत्र

TGTTGT : पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान टीजीटी को निुयक्ति पत्र देते सीएम नायब सैनी और अन्य।

TGT

  • प्रदेशभर में 7411 टीजीटी को नियुक्ति पत्र दिए और बधाई दी  
  • सीएम बोले, टीजीटी अध्यापकों की वेटिंग लिस्ट के साथ-साथ डिटेल रिजल्ट जारी होगा
  •  भावी पीढ़ियों को तराशने का कार्य करें अध्यापक :  नायब सिंह सैनी
  • 10 वर्षों में 141000 युवाओं को बिना खर्ची-बिना पर्ची के काबिलियत के आधार पर नौकरी दी
TGT
TGT : सीएम नायब सिंह सैनी पंचकूला में टीजीटी को नियुक्ति पत्र देते हुए।

TGT : चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पंचकुला में ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स(टीजीटी) के राज्य स्तरीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम में प्रदेशभर से आए 7411 टीजीटी को नियुक्ति पत्र दिए और बधाई दी। इस मौके पर सीएम ने कहा कि टीजीटी अध्यापकों की वेटिंग लिस्ट के साथ-साथ डिटेल रिजल्ट जारी होगा। उन्होंने शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन अनुसार भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सभी शिक्षक देश के नवनिर्माण में अपना अहम योगदान देने का संकल्प लें। जिस प्रकार आपने अपनी कड़ी मेहनत से अपने माता पिता और गांव का नाम रोशन किया है उसी प्रकार देश का मान-सम्मान बढ़ाने के लिए भी भावी पीढ़ियों को निरंतर तराशने का कार्य करें।

वेटिंग लिस्ट का डिटेल रिजल्ट आएगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले दो दिन में पूरी पारदर्शिता के साथ टीजीटी अध्यापकों की वेटिंग लिस्ट के साथ-साथ डिटेल रिजल्ट भी निकाल दिया जाएगा। उन्होंने टीजीटी अध्यापकों को बधाई देते हुए कहा कि इस रिजल्ट में बेटियों ने भव्य प्रदर्शन करते हुए बड़ा स्थान प्राप्त किया है।

https://vartahr.com/tgt-cm-nayab-sai…tgt-in-panchkula/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *