• Fri. Nov 22nd, 2024

Surender Panwar Arrest : हुड्डा के करीबी सोनीपत से कांग्रेस MLA सुरेंद्र पंवार को ईडी ने किया गिरफ्तार

Surender Panwar ArrestSurender Panwar Arrest

Surender Panwar Arrest

  • विधायक को ईडी की टीम अंबाला लेकर गई, खनन मामले में की गई कार्रवाई
  • एक दशक से पहले के खनन के मामले में 4 जनवरी को ईडी ने की थी जांच
  • सूत्रों के अनुसार विधायक को दिल्ली सबूत देने के लिए बुलाया गया था
  • दिल्ली से ही हिरासत में लिया, रात को सेक्टर-15 स्थित घर भी लेकर आई टीम
  • विधायक की कोठी पर पसरा है सन्नाटा, नहीं दिखा कोई कार्यकर्ता
poanwar house
Surender Panwar Arrest : विधायक की कोठी पर पसरा है सन्नाटा, नहीं दिखा कोई कार्यकर्ता।

Surender Panwar Arrest : सोनीपत से कांग्रेस विधायक और पूर्व सीएम भपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी माने जाने वाले विधायक(MLA) सुरेंद्र पंवार को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों का कहना है कि ईडी की टीम विधायक को अंबाला लेकर गई है।वहां उनसे पूछताछ की जाएगी। बताया रहा है कि सोनीपत विधायक सुरेंद्र पवार शुक्रवार को ईडी के नोटिस पर दिल्ली गए थे। वहीं पर पंवार को गिरफ्तार कर लिया शनिवार सुबह ईडी की टीम सुरेंद्र पवार को सोनीपत स्थित उसके घर लेकर आई थी। सुबह करीब 9:00 बजे ईडी पवार और उसके बेटे को अंबाला लेकर गई है। सोनीपत में कानून व्यवस्था की स्थिति शांति पूर्वक है। पिछले दिनों अवैध खनन से जुड़े मामले में सुरेंद्र पंवार, यमुनानगर में पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के यहां ईडी ने छापेमारी की थी। इसी सिलसिले में उनकी गिरफ्तारी हुई है। हालांकि उनके बेटे की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।

अवैध खनन मामले में कार्रवाई

सूत्रों का कहना है कि विधायक सुरेंद्र पंवार के खिलाफ अवैध खनन मामले में ईडी ने जांच शुरू कर रखी है। कुछ समय पहले भी वह मामले की जांच करने आए थे। जनवरी में भी खान मामले में छापेमारी की गई थी।

हुड्डा के खास सिपहसालार

सोनीहपत के विधायक सुरेंद्र पंवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का खास सिपहसालार माना जाता है। सोनीपत में कांग्रेस पार्टी के मुख्य कार्यक्रमों के आयोजनों की जिम्मेदारी पंवार पर ही होती है। वह उनकी कोर टीम के सदस्य भी हैं। हुड्डा के बेहद करीबियों में होने के कारण भी पंवार निशाने पर हैं।

प्रदेश में कांग्रेस की बढ़ रही मुश्किलें

हरियाणा में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। ईडी और सीबीआई की टीमें कांग्रेस के कई विधायकों और नेताओं की जांच कर रही है। इनमें पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, समालखा विधायक धर्म सिंह छोक्कर और महेंद्रगढ़ से विधायक राव दानसिंह राडार पर हैं।

https://vartahr.com/surender-panwar-arrest/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *