• Mon. Feb 24th, 2025

Surajkund Mela : पंजाबी रैप सिंगर परमीश की धुनों से गूंजा मेला परिसर

सूरजकुण्ड मेले की मुख्य चौपाल पर पंजाबी रैप सिंगर परमीश वर्मा अपनीे प्रस्तुति देते हुए।सूरजकुण्ड मेले की मुख्य चौपाल पर पंजाबी रैप सिंगर परमीश वर्मा अपनीे प्रस्तुति देते हुए।

Surajkund Mela

  • -कला एवं सांस्कृतिक विभाग के तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम
  • -नि राहे.राहे जान वालिए… तेरी टोर ने पटे मुटियारे नी..ए चैक कर मित्रा दीं गाया
  • -38वें अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले में सांस्कृतिक पर्यटकों को कर रही आकर्षित

Surajkund Mela : फरीदाबाद। नि राहे.राहे जान वालिए… तेरी टोर ने पटे मुटियारे नी..ए चैक कर मित्रा दीं बिल्लो सरदारी चैक कर, मितरां दा नाम बदनाम बिना गल तों, जैसे मदमस्त कर देने वाले पंजाबी गीतों की सुरीली सांझ के साथ विख्यात पंजाबी गायक परमीश वर्मा ने श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। युवा ही नहीं, प्रौढ़ आयु के श्रोता भी उनके पंजाबी ट्रैक पर झूम उठे। सूरजकुंड में चल रहे 38वें अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले में रोजाना सांस्कृतिक संध्या देशी विदेशी पर्यटकों को अनायास ही आकर्षित कर रही है। हरियाणा सरकार में कला एवं सांस्कृतिक विभाग और पर्यटन निगम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रख्यात रैपर परमीश वर्मा ने युवाओं को अपने सुरीले गीतों के साथ खूब नचाया। सूरजकुंड मेले में मुख्य सांस्कृतिक मंच पंजाबी शाम के लिए सजा हुआ था और युवा दिलों की धडक़न कहे जाने वाले परमीश वर्मा। पंजाब राज्य के तेजी से उभरते हुए इस युवा कलाकार ने रैप गायकी से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। सिंगर लाडी ने भी उनका बखूबी साथ दिया।

ढोल की थाप पर थिरके

ढोल की थाप पर परमीश वर्मा ने मंच पर आते ही जैसे अपना गाना शुरू किया, युवाओं ने जोशीले अंदाज में उनका स्वागत किया। हर कोई परमीश के साथ सेल्फी लेने के लिए आतुर दिखाई दिया, चाहे आगे की पंक्ति हो या पीछे बैठे श्रोता, ऐसा कोई नहीं था, जो परमीश के गानों पर ना झूम रहा हो। असीं हां पिंडा आले जट्टए आ ले चक मैं आ गयाए इक कृपा मेरी मां दी…ब नै यारां नू मेला लूटण कूं भेजा नी. आदि गीतों से पूरा पांडाल मस्ती में सराबोर हो गया। शो के दौरान परमीश वर्मा ने भी मंच से नीचे उतर कर अपने कुछ फैन के साथ सेल्फी खिंचवाई। इस शाम की खास बात रही कि परमीश के प्रति नौजवानों में काफी क्रेज दिखाई दिया। इस अवसर पर हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक डा. सुनील कुमार, महाप्रबंधक आशुतोष राजन सहित जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *