• Tue. Oct 28th, 2025

Stock Market: Stock market fell due to profit-booking, Sensex slipped by 151 points

stock marketstock market

Stock Market

  • -बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 150.68 अंक की गिरावट के साथ 84,628.16 अंक पर बंद
  • -एनएसई का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 29.85 अंक की गिरावट के साथ 25,936.20 अंक पर बंद

मुंबई। एशियाई बाजारों में कमजोरी के बीच मंगलवार को आईटी, टिकाऊ उपभोक्ता सामान और रियल्टी शेयरों में मुनाफावसूली से स्थानीय शेयर बाजार नुकसान के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 151 अंक टूट गया, जबकि निफ्टी को 30 अंक का नुकसान हुआ। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 566.96 अंक बढ़कर 84,778.84 अंक और एनएसई निफ्टी 170.90 अंक चढ़कर 25,966.05 अंक पर बंद हुआ था।

  1. बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 150.68 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84,628.16 अंक पर बंद हुआ। मजबूती के साथ सत्र की शुरुआत करने वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 559.45 अंक तक टूटकर 84,219.39 अंक पर आ गया था।
  2. एनएसई का 50 शेयरों वाला मानक सूचकांक निफ्टी 29.85 अंक यानी 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,936.20 अंक पर बंद हुआ।
  3. सेंसेक्स की कंपनियों में ट्रेंट, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और बजाज फाइनेंस के शेयरों में प्रमुख रूप से गिरावट रही। हालांकि, टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर चढ़कर बंद हुए।
  4. बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.12 प्रतिशत की बढ़त पर रहा, जबकि छोटी कंपनियों के स्मॉलकैप सूचकांक में 0.06 प्रतिशत की मामूली तेजी रही।
  5. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.78 प्रतिशत गिरकर 64.42 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *