Stock Market
- -सेंसेक्स 368.97 अंक यानी 0.44 प्रतिशत चढ़कर 84,997.13 अंक पर बंद
- -निफ्टी भी 117.70 अंक यानी 0.45 प्रतिशत बढ़कर 26,053.90 अंक पर पहुंच गया
मुंबई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और विदेशी कोषों के ताजा प्रवाह के बीच बुधवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में 369 अंक की तेजी रही जबकि निफ्टी 26,000 अंक के पार पहुंच गया।
-बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 368.97 अंक यानी 0.44 प्रतिशत चढ़कर 84,997.13 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 477.67 अंक बढ़कर 85,105.83 अंक पर पहुंच गया था।
-एनएसई का 50 शेयरों वाला मानक सूचकांक निफ्टी भी 117.70 अंक यानी 0.45 प्रतिशत बढ़कर 26,053.90 अंक पर पहुंच गया।
-व्यापक बाजार में मझोली कंपनियों का बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.68 प्रतिशत चढ़ गया जबकि छोटी कंपनियों के स्मॉलकैप में 0.56 प्रतिशत की बढ़त रही। क्षेत्रवार सूचकांकों में ऊर्जा खंड सर्वाधिक 2.72 प्रतिशत चढ़ गया जबकि उपयोगिता खंड में 2.61 प्रतिशत, तेल एवं गैस खंड में 2.55 प्रतिशत और धातु खंड में 1.68 प्रतिशत की तेजी रही।
-बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों में से 2,482 के शेयर चढ़कर बंद हुए जबकि 1,668 कंपनियों में गिरावट रही और 175 अन्य अपरिवर्तित रहे।
– वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.23 प्रतिशत बढ़कर 64.55 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।मंगलवार को सेंसेक्स 150.68 अंक गिरकर 84,628.16 अंक और निफ्टी 29.85 अंक के नुकसान के साथ 25,936.20 अंक पर बंद हुआ था।
