Stock Market :
- बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 465.75 अंक टूटकर 83,938.71 अंक पर बंद
- एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 155.75 गिरकर 25,722.10 पर आ गया
मुंबई। निजी बैंकों के शेयरों में बिकवाली और वैश्विक बाजारों में कमजोरी के बीच शुक्रवार को स्थानीय बाजार लगातार दूसरे दिन नुकसान में रहे। सेंसेक्स लगभग 466 अंक गिर गया जबकि निफ्टी में 156 अंकों की गिरावट रही। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 465.75 अंक यानी 0.55 प्रतिशत टूटकर 83,938.71 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 498.8 अंक गिरकर 83,905.66 अंक तक आ गया था। इसके 25 शेयरों में गिरावट और पांच शेयरों में तेजी रही। एनएसई का 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 155.75 अंक या 0.60 प्रतिशत गिरकर 25,722.10 पर आ गया।
– बीएसई मिडकैप सूचकांक में 0.55 प्रतिशत और स्मॉलकैप सूचकांक में 0.40 प्रतिशत की गिरावट हुई।
-क्षेत्रवार सूचकांकों में उपयोगिता खंड में 1.28 प्रतिशत, धातु में 1.15 प्रतिशत, बिजली में 1.03 प्रतिशत, सेवाओं में 0.91 प्रतिशत, जिंस में 0.90 प्रतिशत, उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं में 0.70 प्रतिशत और वित्तीय सेवाओं में 0.69 प्रतिशत की गिरावट हुई। दूसरी ओर ऊर्जा, औद्योगिक, पूंजीगत वस्तुएं और तेल एवं गैस में बढ़त हुई।
– वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.31 प्रतिशत गिरकर 64.80 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
