Sports
- -स्कूली डिस्टिक टूर्नामेंट अंडर-14 में अंतिम पंघाल 400 मीटर दौड़ में पहले स्थान पर
- -अंडर-17 में वंदना पंघाल 100 ओर 200 मीटर में पहली पोजीसन पर रहीं
- -अंडर-19 में खुशबू पंघाल ने 400 मीटर में पहली पोजीशन प्राप्त की
Sports : रोहतक। रोहतक के राजीव गांधी खेल स्टेडियम में शनिवार को स्कूली डिस्टिक टूर्नामेंट का आयोजन करवाया गया। इस मौके पर तीन आयुवर्ग अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 में प्रतियोगिताओं को आयोजन किया गया। इसमें गांव मायना की तीन लड़कियों ने भाग लिया, जिसमें अंडर-14 में अंतिम पंघाल 400 मीटर दौड़ में पहले स्थान पर रहीं। अंतिम तक्षशिला स्कूल में 6 कक्षा में पढ़ती है। वहीं, अंडर-17 में वंदना पंघाल ने 100 ओर 200 मीटर में पहली पोजीसन हासिल की। वंदना पंघाल एसबी मॉडल स्कूल रोहतक में 8 क्लास में पढ़ती है, जबकि अंडर-19 में खुशबू पंघाल ने 400 मीटर में पहली पोजीशन प्राप्त की। खुशबू एसबी मॉडल स्कूल रोहतक में 12 क्लास में पढ़ती है। इन तीनों बेटियों का अब स्टेट चैंपियनशिप के लिए सिलेक्शन हो गया जो की 8 से 10 सितंबर स्टेट कम्पटीशन फरीदाबाद में भाग लेंगी।
https://vartahr.com/sports-selection…hboo-in-under-19/