sports
- अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का नाम रोशन किया
- ब्रिटेन के लिवरपुल में 4 से 14 सितम्बर तक होगी प्रतियोगिता
sports : रोहतक (हरियाणा)। हरियाणा के रोहतक जिले के गांव रूड़की की बेटी मीनाक्षी हुड्डा ने इंग्लैंड की खिलाड़ी को हराकर भारत के लिए वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में पदक पक्का कर इतिहास रच दिया है। ब्रिटेन के लिवरपुल शहर में 4 से 14 सितम्बर तक चल रही इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मीनाक्षी ने शानदार खेल दिखाते हुए 5-0 से एकतरफा जीत दर्ज की। मीनाक्षी हुड्डा आल इंडिया पुलिस में कार्यरत हैं और उन्होंने अपने दमदार खेल कौशल से अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर खेल प्रेरक अधिवक्ता राजनारायण पंघाल ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में पली-बढ़ी खिलाड़ी का विश्व स्तर पर पदक जीतना असाधारण है। यह साबित करता है कि बॉक्सिंग में भारत का भविष्य बेहद उज्ज्वल है। साथ ही, भारतीय बॉक्सिंग संघ के महासचिव चौधरी प्रमोद कुमार युगल ने मीनाक्षी हुड्डा को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत पूरे देश के लिए गर्व का विषय है। मीनाक्षी ने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है और अब पूरा देश उनसे स्वर्ण पदक की उम्मीद कर रहा है। मीनाक्षी की इस शानदार उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। अब पूरा देश उनसे सेमीफाइनल मुकाबले में भी जीत दर्ज कर स्वर्ण पदक की ओर बढ़ने की उम्मीद कर रहा है।
https://vartahr.com/sports-rohtaks-m…ing-championship/