• Wed. Aug 6th, 2025

Sports : वर्ल्ड चैंपियनशिप में जाने वाली भारतीय टीम के दस में से 9 पहलवान हरियाणा के

Sports

  • -झज्जर के अमन सहरावत, दीपक पूनिया, रजत रुहल और उदित दिखाएंगे दम
  • -लखनऊ में हुए ट्रायल में हरियाणा की मिट्टी की ताकत ने अपनी धाक जमा दी
  • -वर्ल्ड चैंपियनशिप में हमारे ये पहलवान कई मेडल जीतकर देश का परचम लहराएंगे
  • -13 से 20 सितंबर तक क्रोएशिया में कुश्ती की सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन होगा

Sports : बहादुरगढ़ । क्रोएशिया में अगले महीने होने जा रही सीनियर वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का चयन हो गया है। टीम के चयन के लिए लखनऊ में हुए ट्रायल में हरियाणा की मिट्टी की ताकत ने अपनी धाक जमा दी। चयनित 10 पहलवानों में से 9 हरियाणा से हैं और इनमें से चार पहलवान झज्जर जिले से ताल्लुक रखते हैं। हरियाणा कुश्ती संघ के महासचिव डॉ. राकेश सांगवान ने दावा किया कि वर्ल्ड चैंपियनशिप में हमारे ये पहलवान कई मेडल जीतकर देश का परचम लहराएंगे। दरअसल, आगामी 13 से 20 सितंबर तक क्रोएशिया में कुश्ती की सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन होगा। दुनियाभर के पहलवान चैंपियनशिप की तैयारी में जुटे हैं। इसी कड़ी में भारतीय फ्री स्टाइल टीम चुनने के लिए लखनऊ में 4 अगस्त को ट्रायल्स हुए थे। जिनमें हरियाणा के पहलवानों का दमखम देखने को मिला।

टीम में ये खिलाड़ी

चयनित टीम में 57 केजी में अमन, 61 केजी में उदित, 65 केजी में सुजीत, 70 केजी में रोहित, 74 केजी में जयदीप, 79 केजी में अमित, 86 केजी में मुकुल दहिया, 92 केजी में दीपक पूनिया, 97 केजी में विक्की और 125 केजी में रजत रुहल शामिल हैं। इन दस हरियाणवी पहलवानों में चार झज्जर जिले के गांवों से हैं। अमन जिले के गांव बिरोहड़ से है और ओलंपिक में देश के लिए मेडल जीत चुका है। जबकि सुरहा गांव का उदित भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा का लोहा मनवा रहा है। अर्जुन अवॉर्डी दीपक पूनिया गांव छारा से हैं। वहीं रोहद गांव का रजत रुहल हेवीवेट वर्ग में भारत की नई ताकत बनकर उभरा है। कोच वीरेंद्र आर्य, धर्मेंद्र दलाल आदि का कहना है कि हमारे पहलवान बेहद होनहार हैं। पूरे देश को इनसे मेडल की उम्मीदें रहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *