• Sat. Apr 19th, 2025

Sonipat News : सोनीपत में भिगान के अंकित हत्याकांड के दो गिरफ्तार

भिगान गांव के अंकित हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपित।भिगान गांव के अंकित हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपित।

Sonipat News

  • आपसी विवाद में चाकू मारकर की थी युवक की हत्या
  •  आरोपित रोहित उर्फ जैला और हैप्पी भिगान गांव के ही निवासी
  • गांव मलिकपुर में शराब ठेके में साझेदार था अंकित

Sonipat News : सोनीपत। गांव भिगान में कहासुनी व पुरानी रंजिश के बाद युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या करने की वारदात में शामिल दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। एसएजे यूनिट सेक्टर-7 टीम ने आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित रोहित उर्फ जैला और हैप्पी भिगान गांव के ही निवासी हैं। पुलिस ने आरोपितों को अदालत में पेश किया। जहां से दोनों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। रिमांड अवधि के दौरान आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

यह दी थी शिकायत

गांव भिगान निवासी संजय ने गत 23 अगस्त को पुलिस से शिकायत देकर बताया कि उनका भतीजा अंकित (34) गांव मलिकपुर में शराब ठेके में साझेदार था। वह गत बृहस्पतिवार रात को गांव के रोहित व दो अन्य के साथ गांव में ही दीपक के किराए के क्वार्टरों की छत पर बैठे थे। बताया जा रहा है कि वह वहां पर शराब पी रहे थे। शराब पीने के बाद उनमें किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसमें रोहित ने धारदार हथियार से अंकित की जांघ पर वार दिया। जिससे वह घायल हो गए। हमला करने के बाद हमलावर मौके से भाग निकले।

दोनों आरोपित रिमांड पर

संजय ने बताया कि उन्होंने अंकित को तुरंत नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने संजय के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था। मामले में कार्रवाई करते हुए एसएजे यूनिट सेक्टर-7 की टीम ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों को अदालत में पेश कर रिमांड की अपील की। अदालत ने आरोपितों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।

https://vartahr.com/sonipat-news-two…-case-in-sonipat/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *