• Thu. Nov 13th, 2025

Sonipat News : डंकी रूट से विदेश जाने के चक्कर में बेची जमीन के पैसे के लेनदेन होगी जांच

Sonipat News

  • डीसी ने 16 शिकायतों में से 13 का मौक पर किया समाधान
  • शिकायत में सगे संबंधियों पर लगाया कम उम्र में जमीन बिकवाने का आरोप
  •  स्ट्रक्चर ऑडिट का मामला दो महीने में निपटाने के दिए आदेश

हरियाणा के सोनीपत में जिला परिषद हॉल में शुक्रवार को जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त सुशील सारवान की अध्यक्षता में 16 परिवादों की सुनवाई करते हुए 13 परिवादों का मौका पर ही समाधान किया गया। इस दौरान पुलिस आयुक्त ममता सिंह भी मौजूद रही। बैठक में आई तेजबीर निवासी गांव महमूदपुर माजरा की शिकायत जमीन को धोखे से बिकवाने के मामले पर पुलिस अधिकारी ने जवाब दिया कि शिकायतकर्ता ने डंकी रूट से विदेश जाने के चक्कर में जमीन को बेचा है। जिस पर शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके सगे संबंधियों ने उसकी कम उम्र का फायदा उठा कर जमीन को बिकवाया गया है। उन्होंने पैसे न देने का भी आरोप लगाया। जिस पर पुलिस आयुक्त ने संबंधित पुलिस अधिकारी को निर्देश दिए कि वो पैसे के लेनदेन के संबंध में जांच कर रिपोर्ट जल्द से दे। धर्मबीर सिंह पुत्र स्वः रणजीत सिहं की शिकायत कि दबंगों द्वारा अवैध रूप से कब्जाई गई खेत की जमीन के मामले में उपायुक्त ने तहसीलदार को निर्देश दिए कि वो मौके पर जाकर जमीन की निशानदेही कर संबंधित एसएचओ के साथ मिलकर समाधान करे। नुपुर बंसल ने शिकायत दी की उन्हे सोशल मीडिया पर तंग किया जा रहा है। जिसपर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को जिला न्यायवादी (डीए) से विचार विमर्श कर जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

गांव नांदनौर निवासी सरला ने उपायुक्त के समक्ष अपनी शिकायत रखी

इसके बाद गांव नांदनौर निवासी सरला ने उपायुक्त के समक्ष अपनी शिकायत रखी कि उन्होंने सिंचाई के लिए चार फुट नीचे से पाईप लाईन बिछा रखी है लेकिन मेरे परिवार के साथ सांझा खेवट होने के लिए मेरे परिवार के अन्य व्यक्ति मेरी उस पाईप लाईन को क्षति पहुंचाते है। इसलिए मेरे इस मामले का समाधान किया जाए ताकि भविष्य में मुझे कोई परेशानी न हो। जिसपर उपायुक्त ने एसडीएम को निर्देश दिए की वो मामले की जांच कर समस्या का समाधान करें। एक अन्य शिकायत में उपायुक्त ने एसडीएम को निर्देश दिए कि शिकायत कर्ता को किसी अन्य स्थान पर 100 गज को प्लाट दिया जाए व उसके शेष 23 गज के प्लाट पर हुए अवैध को हटवाया जाए। बैठक के दौरान जिला परिषद चैयरपर्सन मोनिका दहिया, एसडीएम अंजली क्षोत्रिय, एसडीएम निर्मल नागर, एसडीएम सुभाष सिंह, एसडीएम प्रवेश काद्यिान, सीटीएम डाॅ. अनमोल, एसीयूटी योगेश दिल्हौर, सयुक्त आयुक्त नगर निगम मीतू धनखड़, एमडी शुगर मील अंकिता वर्मा, अन्य सभी अधिकारी व जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति के मैंबर मौजूद रहे।

रेल हाई राइजर सोसायटी का मामला भी उठा

रेल हाई राइजर सोसायटी सोनीपत के स्ट्रक्चर ऑडिट का भी मुद्दा भी बैठक में रखा गया। सोसायटी की तरफ से सुरेंद्र कौशिक व डॉ. धर्मवीर मलिक, (योगी मलिक) ने बताया कि हमारी सोसाइटी का स्ट्रक्चर ऑडिट की दरखास्त मार्च 2024 में दी गई थी अक्टूबर 24 में स्टेट रजिस्टर ने एक प्राइवेट क्वालिटी ऑडिट फर्म को गठित किया और दिसंबर में उसने ऑडिट शुरू किया। दिसंबर महीने में ही ग्रीवेंस सेल के मंत्री गौरव गौतम ने ऑडिट रिपोर्ट तैयार करने के लिए डीटीपी को आदेश दिया कि एक महीने में ऑडिट की रिपोर्ट तैयार करके दो, लेकिन आज तक लगभग एक साल बीत गया पर किसी भी प्रकार की ऑडिट रिपोर्ट फाइनल नहीं आई। उपायुक्त ने डीटीपी सोनीपत व रजिस्ट्रार सोनीपत को आदेश दिया के स्ट्रक्चर ऑडिट का मामला दो महीने के अंदर निपटाया जाए। उपायुक्त सोनीपत ने आदेश दिया कि विशेष तौर पर सुरेंद्र कौशिक व डॉ. धर्मवीर मलिक को सोसायटी की एडहोक कमेटी में विशेष तौर पर नियुक्त किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *