Sonipat News
- अलर्ट पर सोनीपत पुलिस, तीन स्थानों पर मारे छापे
- तीनों पुरुषों व दो महिलाओं को न्यायिक हिरासत जेल भेजा
Sonipat News : सोनीपत के कुडली में सहित तीन स्थानों पर पुलिस ने स्पा सेन्टर में छापे मारे। इस दौरान स्पा सेंटर की आङ में अनैतिक देह व्यापार का धन्धा करने वाले गिरोह के 15 महिलाओं और 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। सभी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके बाद रिमांड पर लिया जाएगा। जिले सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय सोनीपत मलकीत सिंह की पुलिस टीम ने स्पा सैन्टर की आङ मे चल रहे अनैतिक देह व्यापार का धन्धा करने की घटना में संलिप्त 15 महिला आरोपियों सहित तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी रणबीर पुत्र रामरतन निवासी सुल्तानपुरी दिल्ली, अविनाश पुत्र भोलाशाहू निवासी शिवपुरी कॉलोनी कुण्डली जिला सोनीपत व सोनू पुत्र देवता दीन निवासी गांव सिंघु, दिल्ली के रहने वाले हैं।
दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों की युवतियां
अवैध स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का गोरखधंधा चल रहा था। सोनीपत पुलिस ने कल देर रात कुंडली में स्थित के एफसी मॉल के स्पा सेंटर सहित कई जगहों पर छापा मारा है। पुलिस ने अलग अलग तीन स्पा सेंटरों से 15 युवतियों और 3 युवकों को किया गिरफ्तार है। गिरफ्तार युवतियां दिल्ली और अन्य राज्यों से आकर हरियाणा के सोनीपत में काम करती थी
केएफसी माल में छापेमारी
पुलिस ने कहा कि 10 अगस्त को सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय सोनीपत मलकीत सिंह की पुलिस टीम को ख़ुफ़िया जानकारी मिली कि केएफसी माल कुण्डली परिसर मे बने कमरों में स्पा सैन्टर कि आड़ में अनैतिक देह व्यापार का धन्धा करवाया जा रहा है। अगर फौरी रैड कि जाए तो काबू आ सकते हैं। जिस सूचना पर उच्च अधिकारियो के निर्देशानुसार एक टीम का गठन किया गया था। पुलिस टीम माल के पीछे पहुंची जो पुलिस टीम नें तीन पुलिस कर्मचारियों की सिविल पाश्चात करवाकर बोगस ग्राहक बनाया गया व तीन नोट 500 रुपये के पर अपने लघु हस्ताक्षर करके बारे अवगत करवाया गया।
पैराडाइस सपा सैन्टर
पुलिस कर्मचारियों को पैराडाइस सपा सैन्टर पर बोगस ग्राहक बनाकर भेजा, जो थोड़ी देर बाद सभी स्पा से मुकर्र सुधा ईसारा सुनने पर पुलिस टीम द्वारा केएफसी माल के स्पा की घेराबन्दी कर दी। सबसे पहले पैराडाइस सपा सैन्टर में जांच की गई। यहां एक औरत मिली जिसने पुछताछ पर जिसने अपनी पहचान उतर प्रदेश हाल बहालगढ जिला सोनीपत के तौर पर दी। काउंटर कि तलाशी लेने पर काउंटर मे कुल 1700 रुपये मिले, जिसमे हस्ताक्षरित 500 रुपये का करंसी नोट भी मिला कैबिन को चैक करने पर सपा सैन्टर में 3 कैबिन मिले सभी कैबिनों मे कुल 9 लङकियां मिली।
गोल्डन स्पा सेंटर
इसके बाद गोल्डन स्पा को चैक किया तो काउंटर पर एक आदमी मिला, जिसने अपना नाम रणबीर सिंह उर्फ सोनु पुत्र रामरतन निवासी सुलतानपुरी दिल्ली बतलाया व काउंटर की तलासी लेने पर मे एक रजिस्टर व कुल 1300 रूपये के करंसी नोट बरामद हुए जिनमे हस्ताक्षरित करंसी नोट भी मिला। इसके बाद सपा सैन्टर में केबिन को चैक करने पर पहले केबिन में एक लड़का व एक लड़की मिले, जिन्होंने अपनी पहचान अविनाश पुत्र भोलाशाहु निवासी मोकामा जिला पटना बिहार हाल शिवपुरी कालोनी प्याउ मनियारी कुण्डली व लङकी निवासी आजाद पुर दिल्ली के तौर पर दी व अगले केबिन में चैक करने पर एक लङकी निवासी उतर प्रदेश हाल अलीपुर, दिल्ली बतलाया इसके बाद आशा सपा सैन्टर के अन्दर जाकर चैक किया तो काउंटर पर एक औरत निवासी जिला कन्नौज उतर प्रदेश मिली जो काउंटर की तलाशी लेने पर एक रजि. व कुल 1500 रुपये मिले जिनमें हस्ताक्षरित नोट भी मिला तथा केबिन को चैक करने पर एक लडका व एक लड़की आपतिजनक हालत में मिले, जिनको महिला पुलिस की सहायता से काबू कर नामपता पूछा तो लङकी निवासी जिला शामली, उतर प्रदेश हाल किरायेदार जिला सोनीपत व लङके ने अपना नाम सोनु पुत्र देवतादीन निवासी महगांवा जिला रायबरेली उतर प्रदेश हाल किरायेदार गांव सिघुं, दिल्ली बतलाया वा एक अलग कैबिन में एक लङकी निवासी दिल्ली भी मिली। इस घटना का अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के अन्तर्गत थाना कुण्डली में अभियोग दर्ज किया गया।
यह बोले पुलिस अधिकारी
सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय मलकीत सिंह के नेतृत्व में घटना में संलिप्त 15 महिला आरोपियों सहित तीन पुरुष आरोपियों रणबीर पुत्र रामरतन निवासी सुल्तानपुरी दिल्ली, अविनाश पुत्र भोलाशाहू निवासी शिवपुरी कॉलोनी कुण्डली जिला सोनीपत व सोनू पुत्र देवतादीन निवासी गांव सिघुं दिल्ली को गिरफ्तार किया हैl गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार तीनों पुरुषों व दो महिलाओं को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।
https://vartahr.com/sonipat-news-rai…ral-prostitution/