• Fri. Nov 22nd, 2024

Sonipat News : मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना से बुजुर्ग कर रहे तीर्थ यात्रा : बड़ौली

Sonipat News : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहल लाल बडौली तीर्थ यात्रियों के साथ।

Sonipat News

  • भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बडौली ने हरी झंडी दिखाकर अयोध्या के लिए बस को रवाना किया
  • सोनीपत से अयोध्या धाम के लिए 47 तीर्थयात्रियों को लेकर गई वोल्वो बस
  • बड़ौली बोले, प्रदेश के लाखों बुजुर्गों को मिल रहा लाभ, हैप्पी कार्ड योजना भी बन रही वरदान 
Sonipat News : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बडौली ने हरी झंडी दिखाकर अयोध्या के लिए बस को रवाना किया
Sonipat News : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बडौली ने हरी झंडी दिखाकर अयोध्या के लिए बस को रवाना किया

Sonipat News : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व राई से विधायक मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना प्रदेश के लाखों बुजुर्गों के लिए वरदान साबित हो रही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह के मार्गदर्शन में इस योजना के तहत 60 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों को विभिन्न तीर्थों की यात्रा करवाई जा रही है। अब तक बड़ी संख्या में बुजुर्ग इस योजना का लाभ लेकर तीर्थों के दर्शन कर चुके हैं। मोहन लाल बड़ौली शनिवार को सोनीपत से अयोध्या धाम के लिए 47 बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों की बस को स्थानीय बस अड्डे से हरी झंडी दिखाकर रवाना करने से पहले उन्हें संबोधित कर रहे थे। इस योजना की जितनी सराहना की जाए, उतनी कम है। इस योजना का अन्य प्रदेश भी अनुसरण कर रहे हैं।

भारत की सभ्यता और संस्कृति बड़ी समृद्ध

भारत देश की सभ्यता और संस्कृति बड़ी समृद्ध है, जिसमें हजारों साल पुराने वे धार्मिक स्थल हैं, जिनकी पौराणिक मान्यता है। हर धार्मिक प्रवृत्ति का इंसान चाहता है कि उनको ऐसे स्थानों पर जाने का अवसर मिले। यही अवसर सरकार ने प्रदान किया है। इस योजना में सरकार 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को नि:शुल्क तीर्थ यात्रा करवा रही है। इस योजना में वे परिवार आते हैं, जिनकी वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपये तक या इससे कम है। इस योजना से श्रद्धालुओं की आस्था को भी सम्मान मिल रहा है। बुजुर्ग लोगों को धार्मिक स्थलों की यात्रा करवाई जा रही है। योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक श्रद्धालुओं को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।

हैप्पी कार्ड का भी जिक्र

यहां हैप्पी कार्ड का भी जिक्र किया और कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह ने गरीब लोगों के उत्थान के लिए हैप्पी कार्ड योजना भी शुरू की है, जिसकी मदद से गरीब परिवार एक साल में एक हजार किलोमीटर तक मुफ्त में यात्रा कर सकेगा। यह योजना भी गरीबों के लिए वरदान बन रही है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, एसडीएम अमित कुमार, जीएम रोड़वेज संजय कुमार, डीआईपीआरओ राकेश गौतम, सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://vartahr.com/sonipat-news-8/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *