• Fri. Nov 22nd, 2024

Sonipat : प्रदूषण का कारण सिर्फ पराली जलाया जाना नहीं : बड़ौली

मोहन लाल बड़ौलीमोहन लाल बड़ौली

Sonipat

  • हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष बोले कई कारक जिमेदार है प्रदूषण के लिए
  • प्रदेश में पराली जलाने के मामलों में कमी आई है
  • हरियाणा के किसान पराली प्रबंधन कर खूब मुनाफा कमा रहे

 

Sonipat : सोनीपत। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कहा है कि प्रदूषण के मामले में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के बयान राजनीति से प्रेरित हैं। प्रदूषण का कारण महज पराली जलाने को बताया जाना गलत है। प्रदेश में पराली जलाने के मामलों में कमी आई है और हरियाणा के किसान पराली प्रबंधन कर खूब मुनाफा कमा रहे हैं। मोहन लाल बड़ौली रविवार को भाजपा विधायक निखिल मदान की तरफ से यूनिक गार्डन में आयोजित दिवाली मिलन समारोह के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पराली से 1 से 4 प्रतिशत प्रदूषण होता है, लेकिन दिल्ली की मुख्यमंत्री को यह जवाब देना चाहिए कि बाकी प्रदूषण कहां से आता है। उन्होंने कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर भी निशाना साधा और कहा कि असंध के पूर्व विधायक शमशेर गोगी का भूपेंद्र हुड्डा पर दिया गया बयान ही कांग्रेस की सच्चाई है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले गोगी ने पहले अपना घर भरने का बयान देकर भाजपा की मदद की थी, जिसके लिए भाजपा उनका धन्यवाद करती है।

खाद की कमी नहीं आने देंगे

जींद में किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर उन्होंने कहा कि किसानों को खाद की नहीं आने देंगे। उतावलेपन में इस तरह के घटनाक्रम से सभी को बचना चाहिए। अब 28 अक्तूबर को एक और रैक लगा दिया जाएगा। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि 50 लाख नए सदस्य बनाना लक्ष्य है। सभी नेता मिलकर इस अभियान को पूरा करेंगे। सभी सार्वजनिक स्थानों पर क्यूआर कोड लगाकर नए सदस्य बनाएंगे।

https://vartahr.com/sonipat-burning-…pollution-badoli/ ‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *