Shambhu Border
- मरीजों को उपचार के लिए मिलेगा रास्ता
- महिलाओं, बुजुर्गों के साथ छात्रों को भी राहत
- किसान बोले 15 को देशभर में होगा ट्रैक्टर मार्च
Shambhu Border : नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के ताजा फैसले से छात्रों के साथ दूसरे लोगों को भी बड़ी राहत मिलेगी। करीब 6 महीने से बंद शंभू बॉर्डर को को आंशिक तौर पर खोलने के सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिए हैं। इस फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाईवे पार्किंग की जगह नहीं हैं। सुप्रीम कोर्ट ने एक हफ्ते के भीतर एंबुलेंस, सीनियर सिटीजंस, महिलाओं व छात्रों के लिए बंद पड़े हाइवे की एक लेन खोलने का आदेश दिए हैं। इस सिलसिले में पंजाब एवं हरियाणा के पुलिस महानिदेशक को जरूरी कदम उठाने के आदेश भी दिए गए हैं। उधर, किसानों ने इस फैसले का स्वागत किया है। अब उन्हें भी उम्मीद है कि अपने हक के लिए वे भी दिल्ली में जाकर केंद्र सरकार के समक्ष अपने बात रख पाएंगे। साथ ही स्वतंत्रता दिवस पर ट्रेक्टर मार्च निकालने का भी ऐलान किया गया है।
चरणबद्ध तरीके से मिले अनुमति
सुप्रीमकोर्ट ने कहा कि चरणबद्ध तरीके से लोगों की सुविधा के लिए हाइवे की एक लेन खोली जा। उन्होंने कहा कि जो वाहन सड़क पर चलने लायक हैं उन्हें यहां से निकलने दिए जाए। हाइवे बंद होने से लोगों को बहुत असुविधा हो रही है।
पंधेर ने जारी किया वीडियो
सुप्रीमकोर्ट के ताजा फैसले को लेकर शंभू बॉर्डर पर डटे किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा है कि अभी कोर्ट की प्रॉसिडिंग उनके पास नहीं आई है। फैसला पढ़ने के बाद ही वे स्पष्ट तौर पर कुछ कह पाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर दोनों राज्यों के डीजीपी बैठ कर बात करेंगे। साथ ही समाधान के लिए कमेटी बनेगी तो ये अच्छी बात है। अगर रास्ता खुलेगा तो यह सभी के लिए सुखद होगा। ट्रांसपोर्टर, व्यापारी, मरीज और आम जनता को अच्छा लगेगा। इससे हमें भी देश की राजधानी में जाकर अपना आंदोलन करने का हक मिलेगा।
फरवरी से चल रहा प्रदर्शन
फसलों के एमएसपी को लेकर पंजाब के किसान फरवरी-2024 से आंदोलन पर हैं। हजारों की संख्या में कियान शंभू बॉर्डर पर डेरा जमाए हुए हैं। हरियाणा सरकार ने इन किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए शंभू बॉर्डर पर भारी भरकम बैरिकेड लगाकर रोका हुआ है। इस बात को लेकर किसान व सुरक्षाबलों के बीच तीखी झड़प भी हो चुकी है। जिसमें कई किसान जख्मी हो गए थे। करीब छह महीने से किसानों ने बॉर्डर पर पंजाब की तरफ स्थायी मोर्चा बनाया हुआ है। ऐसे में हाइवे बंद होने से छात्रों के साथ अंबाला के व्यापारियों को भारी परेशानी हो रही है। बॉर्डर को खोलने का मामला पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट आदेश चुका है लेकिन राज्य सरकार ने इस फैसले को सुप्रीमकोर्ट में चुनौती दी हुई है।
देशभर में निकालेंगे मार्च
15 अगस्त को किसानों ने देशभर में ट्रैक्टर मार्च निकालने का ऐलान किया है। भाकियू शहीद भगत सिंह के प्रदेशाध्यक्ष अमरजीत सिंह मोहड़ी ने कहा कि इसके लिए सभी किसानों को संदेश दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि अपने हक के लिए वे देश में ट्रेक्टर मार्च निकालेंगे ताकि केंद्र सरकार के कानों तक उनकी आवाज पहुंच सके। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती वे पीछे हटने वाले नहीं हैं।
https://vartahr.com/shambhu-border-o…months-will-open/