• Thu. Nov 13th, 2025

school : कैथल के विद्यार्थियों को भा रही है नेशनल मीन्स-कम-मैरेट स्कॉलरशिप

school

  • कक्षा 8वीं से 12वीं तक के योग्य विद्यार्थियों को मिलेगी वार्षिक 12000 रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति
  • कैथल प्रदेश में छटे स्थान पर आया
  • प्रदेश में आए 54830 आवेदन

कैथल। गरीब व जरूरतमंद विद्यार्थियों को पढ़ाई में आर्थिक मदद देने के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई एनएमएमएस(नेशनल मीन्स-कम-मैरेट स्कॉलरशिप) योजना रंग लाती दिखाई दे रही है। इस योजना में विद्यार्थी बेहतरीन रूची दिखा रहे हैं। आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो इस योजना के तहत आवेदन करने वालों में कैथल जिला प्रदेश में पांचवें स्थान पर है।

इस योजना में अब तक पूरे प्रदेश में 54 हजार 830 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है जिनमें से कैथल जिले से 3162 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है।

12 हजार दिए जाएंगे प्रतिवर्ष

योजना के तहत कक्षा 8 से 12 तक के मेधावी और आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को 12 हजार रुपए प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति दी जाएगी। यह राशि विद्यार्थियों को पढ़ाई जारी रखने और आगे की शिक्षा में मदद के लिए दी जाती है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों अनुसार छात्रवृत्ति का लाभ उन्हीं विद्यार्थियों को मिलेगा, जो निर्धारित मानदंडों के तहत पात्र होंगे। इस योजना से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के अनेक विद्यार्थियों को आर्थिक सहारा मिलेगा।

2008 से चलाई जा रही योजना

बता दें कि यह योजना केंद्र सरकार द्वारा 2008 में चलाई गई थी। यह योजना गरीब व जरूरतमंद विद्यार्थियों को पढ़ाई में आर्थिक मदद देने के लिए चलाई थी। इस योजना के तहत 3.5 लाख रुपए की वार्षिक आय वाले परिवार के कक्षा 8 से 12 तक के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत पहले परीक्षा होती और फिर मेरिट के आधार पर छात्रों का चयन किय जाता है।

वर्जन-

जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि नेशनल मीन्स-कम-मैरेट स्कॉलरशिप योजना के तहत जिले के 3162 आवेदन प्राप्त हुए हैं। यह योजना गरीब एवं जरूरतमंद परिवार के विद्यार्थियों के लिए एक बेहतर योजना साबित हो रही है। आवेदन समाप्त उपरांत परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा।
स योजना के तहत राज्यभर के जिलावार आवेदनों की संख्या-
जिला आवेदन
अंबाला 3759
हिसार 3543
गुरुग्राम 3395
करनाल 3211
कैथल 3162
चरखी दादरी 1066
झज्जर 1386
पंचकूला 1487
रोहतक 1501
महेंद्रगढ़ 1850
नूंह 1885
कुरुक्षेत्र 2424
यमुनानगर 1969
सोनीपत 2747
सिरसा 4044
भिवानी 2254
फरीदाबाद 1450
फतेहाबाद         2789

School : प्रदेश के स्कूलों में 15 नवंबर से बदलेगा समय, सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े तीन बजे लगेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *