• Wed. Apr 2nd, 2025

sansad : लोकसभा में बुधवार को 12 बजे पेश होगा वक्फ संशोधन बिल, बीएसी की बैठक में हुआ फैसला

Byadmin

Apr 1, 2025

sansad

  • – बैठक से बर्हिगमन करते हुए बोला विपक्ष, हमारी बात को अनसुना कर मनमर्जी कर रही सरकार।
  • -विधेयक पर अल्पसंख्यक कार्य मंत्री रिजिजू देंगे जवाब
  • -बिल को पास करवाने के लिए सदन की मंजूरी लेंगे
  • -लोस में पास होते ही रास में किया जा सकता है पेश

sansad : नई दिल्ली। लोकसभा में बुधवार (2 अप्रैल) को प्रश्नकाल के तुरंत बाद दोपहर 12 बजे वक्फ संशोधन बिल पेश होगा। संसद भवन में मंगलवार को हुई बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (बीएसी) की बैठक में इसे सदन में पेश करने का निर्णय लिया गया है। बिल पर कुल 8 घंटे तक चर्चा की जाएगी। जिसके बाद सरकार इसे लोकसभा में पारित कराएगी। वहीं, इसके पूर्व में बीएसी की बैठक में विपक्षी दलों ने नाराजगी के साथ बर्हिगमन करते हुए सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र उनके मुद्दों को गंभीरता से नहीं ले रहा है। विपक्ष की बातों को लगातार अनसुना किया जा रहा है। लोकसभा में सरकार मनमर्जी से कार्रवाई चला रही है। विपक्ष ने बिल पर सदन में 12 घंटे की चर्चा की मांग की थी। जिसे खारिज कर दिया गया। गौरतलब है कि बजट सत्र के पहले भाग में बिल को लेकर गठित की गई संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट संसद के दोनों सदनों में पेश की जा चुकी है। मौजूदा बजट सत्र 4 अप्रैल तक चलेगा और सरकार की योजना आगामी तीन दिनों के अंदर ही वक्फ संशोधन बिल को संसद से पास कराने की है। इसी के तहत 2 अप्रैल को बिल को चर्चा के बाद लोकसभा से पारित कराकर 3 अप्रैल को संभवत: राज्यसभा से मंजूरी दिलाने के लिए भेजा जाएगा।

 

सरकार समय बढ़ाने को तैयार : रिजिजू

 

संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार वक्फ संशोधन बिल पर व्यापक चर्चा कराने के लिए तैयार है। अभी इसके लिए 8 घंटे का समय तय किया गया है। लेकिन आवश्यकता पड़ने पर समय को और बढ़ाया जा सकता है। संसद में हर राजनीतिक दल को अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है। मामले को लेकर हमने सभी दलों के साथ चर्चा की है।

 

बहाना बनाकर चर्चा से भागता विपक्ष

 

केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार इस महत्वपूर्ण विषय पर सदन में चर्चा के लिए पूरी तरह से तैयार है। हम इसके लिए समय बढ़ाने के लिए भी तैयार हैं। लेकिन अगर वह (विपक्ष) कोई बहाना बनाकर चर्चा में भाग नहीं लेना चाहते हैं। तो मैं इसे रोक नहीं सकता हूं। हम चर्चा चाहते हैं। प्रत्येक राजनीतिक दल को अपनी बात रखने का अधिकार है। आज पूरा देश यह सुनना चाहता है कि वक्फ संशोधन बिल पर किस दल की क्या राय और रुख है? उन्होंने कहा कि यह बात हजारों वर्षों तक संसदीय रिकॉर्ड में दर्ज रहेगी कि किसने संशोधन विधेयक का विरोध किया और किसने समर्थन। 2 अप्रैल को मैं संशोधन बिल को विचार और पारित करने के लिए पेश करना चाहता हूं।

 

लोकतंत्र में दबती विपक्ष की आवाज: गोगोई

 

बीएसी की बैठक से बर्हिगमन के बाद पत्रकारों से बातचीत में लोकसभा में कांग्रेस के उप-नेता गौरव गोगोई ने कहा कि हम बीएसी की बैठक का बहिष्कार कर बाहर आए हैं। आज पूरा देश यह देख रहा है कि किस तरह से लोकतंत्र में विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है।

https://vartahr.com/sansad-wakf-amen…n-in-bac-meeting/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *