• Sun. Apr 20th, 2025

Sambhal : मंदिर के कुएं से मिलीं 3 क्षतिग्रस्त मूर्तियां

मंदिर के कुएं से मिली खंडित मूर्तियां।मंदिर के कुएं से मिली खंडित मूर्तियां।

Sambhal

  •  46 साल तक बंद रहने के बाद 13 दिसंबर काे खुला भस्म शंकर मंदिर
  • मंदिर में भगवान हनुमान की मूर्ति और शिवलिंग स्थापित
  •  जिलाधिकारी बोले, मंदिर में मिले कुएं की हम खुदाई करवा रहे
  •  पार्वती, गणेश और लक्ष्मी जी की मूर्तियां मिलीं

Sambhal : संभल (उप्र)। संभल जिले में 46 वर्षों तक बंद रहने के बाद पिछले सप्ताह खोले गए भस्म शंकर मंदिर के कुएं में तीन खंडित मूर्तियां मिली हैं। अधिकारियों ने सोमवार यह जानकारी दी। श्री कार्तिक महादेव मंदिर (भस्म शंकर मंदिर) को 13 दिसंबर को पुनः खोल दिया गया था, जब अधिकारियों ने कहा था कि अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान उन्हें यह ढांचा मिला था। मंदिर में भगवान हनुमान की मूर्ति और शिवलिंग स्थापित था। यह 1978 से बंद था। मंदिर के पास एक कुआं भी है, जिसे अधिकारियों ने फिर से खोलने की योजना बनाई थी। संभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने पत्रकारों से कहा, ‘प्राचीन मंदिर और जो कुआं हमें मिला है, उसकी खुदाई की जा रही है।’ ‘करीब 10 से 12 फीट खुदाई की गई है। इस दौरान पहले पार्वती जी की मूर्ति मिली, जिसका सिर टूटा हुआ है, फिर गणेश जी और मां लक्ष्मी जी की मूर्तियां मिलीं।’ उन्होंने कहा, ‘मूर्तियां अंदर कैसे गईं? क्या हुआ और क्या नहीं हुआ, यह विस्तृत जांच के बाद पता चलेगा।’

https://vartahr.com/sambhal-3-damage…d-in-temple-well/ ‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *