Rohtak News
- हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष डॉ अमित की अध्यक्षता में मिला प्रतिनिधिमंडल
- रेज़िडेंट डॉक्टर्स को अवकाश मिलने पर जताया डीन ऐकडेमिक का आभार
- तंबाखू मुक्त भारत अभियान पर चर्चा की गई
Rohtak News : रोहतक। यूनाइटेड डॉक्टर्स फ्रंट (यूडीएफ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ लक्ष्य मित्तल और हरियाणा अध्यक्ष डॉ अमित व्यास के नेतृत्व में संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को यूएचएस रोहतक के डीन ऐकडेमिक अफेयर्स डॉ ध्रुव चौधरी से मुलातत की और कई मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान ‘तम्बाखू मुक्त भारत’ अभियान पर विस्तार से चर्चा हुई। यूडीएफ़ से डॉ अलिशा पांचाल और डॉ आर्यन सिहान ने बताया कि यह अभियान तंबाकू से जुड़े गंभीर स्वास्थ्य खतरों के प्रति जागरूकता फैलाने और एक स्वस्थ, स्वच्छ भारत के निर्माण में योगदान देने की दिशा में समर्पित है। यूडीएफ़ द्वारा चलाए जा रहे #TobbacoFreeBharat अभियान के प्रति अपनी शुभकामना संदेश के रूप में डॉ ध्रुव चौधरी ने अपने से आमजन तक साझा किया। वहीं डॉ शालिनी और डॉ शुभम ने बताया कि रेजिडेंट डॉक्टर्स का अवकाश पुनः लागू करने के ऐतिहासिक फैसले से डॉक्टर्स में ख़ुशी का माहौल है।
नैतिक समर्थन मिलेगा
यूडीएफ़ टीम से डॉ अंशिका,डॉ सचिन कंबोज, डॉ अमीषा मिश्रा ने बताया कि डॉ चौधरी द्वारा प्रदत्त किया गया संदेश न केवल हमारे अभियान को नैतिक समर्थन देगा, बल्कि जनसामान्य में इस मुद्दे के प्रति जागरूकता बढ़ाने में भी सहायक होगा। इस दौरान यूडीएफ़ टीम से डॉ मुस्कान गौतम, डॉ अनुप्रिया, डॉ चित्रांशी ने अभियान को सशक्त बनाने और स्वस्थ भारत के निर्माण में सामूहिक योगदान पर चर्चा की।