Rohtak News
- सॉफ्टबाल में रोहतक ने सिरसा को हराया
- स्केटिंग, फुटबॉल और बॉक्सिंग प्रतियोगिता
- जीत दर्ज कर खिलाड़ियों ने अगले राउंड में बनाई जगह
Rohtak News : रोहतक। शिक्षा विभाग द्वारा तीन दिवसीय हरियाणा राज्य स्तरीय स्केटिंग फुटबॉल और बॉक्सिंग प्रतियोगिता का रविवार काे शुभारंभ हो गया। खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करते हुए रोजक मुकाबलों में जीत दर्ज कर अगले राउंड में अपनी जगह बनाई। जाट स्कूल के खेल मैदान में सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में लड़कियों में अंडर 14 के मुकाबले हुए। पहले मैच में फरीदाबाद ने रेवाड़ी को हराया। गुरुग्राम और सोनीपत के बीच हुए मुकाबले में गुरूग्राम की टीम विजयी रही। इसके अलावा रोहतक ने सिरसा को एक तरफा मुकाबले में 10-0 के स्कोर से हराया। वहीं फतेहाबाद ने कैथल को, पांचवें मैच में हिसार ने अंबाला को 6-0 से, इसके साथ ही कुरुक्षेत्र ने यमुनानगर को, पंचकूला ने भिवानी को 4-0 से, हिसार ने जींद को 12-0 से, झज्जर ने पंचकूला को 4-0 से हराकर अगले राउंड के लिए अपना स्थान पक्का किया।
सर्वश्रेष्ठ खेल प्रदर्शन करें
जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अपनी ऊर्जा को नियंत्रित करके अपना सर्वश्रेष्ठ खेल प्रदर्शन करें ताकि राज्य स्तर पर जीतते हुए राष्ट्रीय स्तर के लिए अपना स्थान पक्का कर सकें। उन्होंने सभी अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि खेल के परिणाम में पारदर्शिता बनाए रखें।
सॉफ्टबॉल में अंडर 17 के परिणाम
सॉफ्टबॉल में लड़कियों में अंडर 17 के पहले मैच में पंचकूला ने रेवाड़ी को हराया, इसके बाद सिरसा ने अंबाला को 11-0 से, सोनीपत में नूह को, कैथल ने करनाल को, फतेहाबाद ने रोहतक को 7-6 से, पंचकूला ने यमुनानगर को, सिरसा ने गुरुग्राम को 8-7 से, कैथल ने करनाल को 10-0 से, कुरुक्षेत्र ने हिसार को 4-0 से, झज्जर ने भिवानी को 10-0 से हराया। क्वार्टर फाइनल राउंड के पहले मुकाबले में झज्जर ने पलवल को 5-0, क्वार्टर फाइनल राउंड में के दूसरे मुकाबले में कैथल ने सिरसा को 10-0 से हराया।
बाक्सिंग में दिखाया दम खम
वहीं अंडर 19 लड़कियों के बाक्सिंग के 45 किग्रा भार वर्ग में रोहतक की महक ने करनाल की मुस्कान को हराया। वहीं 45 से 48 किग्रा में रोहतक की पायल ने अंबाला की कृष्णा को, कैथल की सिरसा की सरबजीत को हराया। इसके अलावा 48 से 51 किग्रा में रोहतक की तमन्ना ने सोनिया को, 51 से 54 किग्रा में कैथल की नैंसी ने अंबाला की वंशिका को हराया। अंडर 17 के 46 से 48 किग्रा में रोहतक की खुशी ने जींद की परी को, 48 से 50 में महेंद्रगढ़ की खुशी ने पलवल की रिया को हराया।
सॉफ्टबॉल: अंडर 19 के परिणाम
इसके अलवा अंडर 19 लड़कियों में हिसार ने भिवानी को 4-0 से, झज्जर ने कुरुक्षेत्र को 11-0 से, कैथल ने फतेहाबाद को 6-2 से, रोहतक ने करनाल को 15-0 से, झज्जर में जींद को 10-0 से हराया। सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता के बाकी के मुकाबले सोमवार को सुबह 8:30 बजे शुरू हो जाएंगे।
https://vartahr.com/rohtak-news-stat…mpetition-begins/