Rohtak News :
- एनीमिया मुक्त मिली छात्राओं को मिला सम्मान
- सुनो नहरों की पुकार मिशन व् सिविल सर्जन ने किया 300 छात्राओं को सम्मानित
रोहतक । सुनो नहरों की पुकार मिशन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के तहत एनीमिया मुक्त मिली 300 से ज्यादा छात्राओं को प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया। पं. नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय में बृहस्पतिवार को आयोजित कार्यक्रम में शहर के आठ कॉलेजों की एनीमिया मुक्त मिली 434 छात्राओं को आमंत्रित किया गया था। सम्मान समारोह में जाने माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. आदित्य बत्रा मुख्य अतिथि रहे। जाट शिक्षण संस्था के प्रधान गुलाब सिंह दिमाना, सिविल सर्जन रोहतक डॉ रमेश चंद्र आर्य, पी.जी.आई.एम.एस. गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ प्रवीण मल्होत्रा, पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ लोकेश बल्हारा , डॉ संजय जाखड़, कार्यकारी अभियंता राम निवास, प्रोफेसर सोनिया मलिक ने गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचने पर रक्तदाता एवं मोटीवेटर अजय हुड्डा और मिशन के सदस्यों ने सभी वक्ताओं का स्वागत किया। मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता डॉ आदित्य बत्रा ने कहा कि जिस प्रकार से आज बहन बेटियों में रक्त की कमी की रिपोर्ट सामने आ रही है वह भविष्य की जननी को देखते हुए ठीक नहीं अतः सभी बेटियों को अपने खाने पर विशेष ध्यान देने की सख्त जरूरत है। उन्होंने कहा कि भविष्य के निर्मात्री का स्वास्थ्य ठीक नहीं होगा तो देश का चहुंमुखी विकास कैसे होगा।
यह बोले सिविल सर्जन डॉ रमेश चंद्र
सिविल सर्जन डॉ रमेश चंद्र आर्य ने कहा कि एनीमिया मुक्त करने के लिए छात्राओं के लिए सरकार द्वारा समय-समय पर विभिन्न स्कीमों का संचालन किया जाता रहा, उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया की पूरक पोषाहार करके अपना व अपने परिवार का भविष्य सवार सकती हैं । उन्होंने फास्ट फूड से दूरी बनाकर उचित खान पान अपना ने की सलाह दी। जाट शिक्षण संस्था के प्रधान गुलाब सिंह दिमाना ने कहा कि समाज के निर्मात्री को सभी की खुशहाली के लिए अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए आगे आना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि जाट शिक्षण संस्थान के स्कूल कॉलेजों में भी छात्राओं के लिए विशेष अभियान चलाकर एनीमिया मुक्त करवाने का प्रयास करेंगे।
खान-पान का ध्यान रखें : डॉ प्रवीण मल्होत्रा
पी.जी.आइ.एम.एस. के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ प्रवीण मल्होत्रा ने कहा कि छात्राओं को अपने खान-पान का ध्यान रखते हुए एनीमिया मुक्त हो ,आप महंगे पदार्थ या ड्राई फ्रूट ना खाएं तो आप सिर्फ गुड़, चना, हरे पत्तेदार सब्जियां खाकर भी एनीमिया मुक्त रह सकती हैं । पंडित नेकीराम शर्मा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ लोकेश बल्हारा ने कहा कि आने वाले समय मे सभी को अपने खान पान पर विशेष ध्यान देना होगा, क्योंकि एक स्वस्थ नई स्वस्थ समाज में सहयोग देती है वह बेटी मां, बहन, दादी, नानी का रोल अदा करती है उन्होंने यह भी बताया की आज हमारे बच्चों, बच्चियों को सी.पी. आर. के बारे में बड़े ही अच्छे अंदाज में बताया साथी बच्चों का स्वास्थ्य चेकअप भी किया गया !
सुनो नहरों की पुकार मिशन के संस्थापक मुख्य संरक्षक डॉ जसमेर सिंह व् एनीमिया मुक्त ड्राइव के संचालक अजय हुड्डा महासचिव मुकेश नानक बाल ने वहां पहुंचने पर सभी का सुनो नहरों की पुकार मिशन की तरफ से धन्यवाद किया और आश्वासन दिया कि भविष्य में भी समाज के लिए इसी प्रकार से कार्य करते रहेंगे। कार्यक्रम का मंच संचालन छात्र जतिन मालिक द्वारा किया गया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर डॉ आदित्य बत्रा, सिविल सर्जन डॉ रमेश चन्द्र आर्य, गुलाब सिंह दिमाना, डॉ संजय जाखड, डॉ जसमेर् सिंह, मुकेश नैनकवाल, सह सचिव अजेय सिंह हुड्डा, वरिष्ठ सदस्य कार्यकारी अभियंता रामनिवास, अंकुर बत्रा, डॉ रविंद्र नांदल, ईश्वर सिंह दलाल, करण सिंह अहलावत, प्रोफेसर सोनिया मलिक, निर्मल पन्नू, साहब सिंह धामड, रणबीर मलिक, अमित हुड्डा, अशोक मलिक, एडवोकेट अतुल कौशिक, असिस्टेंट प्रोफेसर दिनेश के साथ साथ सुनो नहरों की पुकार मिशन की नुक्कड़ नाटक टीम भी उपस्थित रही।
https://vartahr.com/rohtak-news-futu…-dr-aditya-batra/