• Thu. Dec 12th, 2024

Rohtak News : श्री बाबा बालक पुरी हैप्पी वैली स्कूल में मैंगो डे और फायरलैस कुकिंग डे मनाया

Rohtak NewsRohtak News : मैंगो डे मनाते बच्चे और टीचर साथ हैं महा मंडलेश्वर बाबा करण पुरी।

Rohtak News

  •  नर्सरी और प्ले ग्रुप के सभी छात्र और अध्यापक पीले वस्त्रों में आए, आम के व्यंजन लाए
  •  कक्षा केजी और पहली के सभी छात्रों ने विभिन्न तरह के व्यंजन पेश किए
  •  महा मंडलेश्वर बाबा करण पुरी ने छात्रों को आशीर्वाद दे उज्जवल भविष्य की कामना की

Rohtak News : श्री बाबा बालक पुरी हैप्पी वैली स्कूल में शनिवार को कक्षा प्ले ग्रुप और नर्सरी के लिए आम दिवस (mango day) और केजी व पहली कक्षा के लिए फायरलैस कुकिंग डे मनाया गया। नर्सरी व प्ले ग्रुप के सभी छात्र और अध्यापक पीले वस्त्रों में आए और सभी आम से संबंधित खाद्य पदार्थ भी लाए सभी ने मिलजुलकर आम पार्टी का आनंद लिया। वहीं, कक्षा केजी और पहली के सभी छात्रों ने विभिन्न तरह के व्यंजन पेश किए जैसे बिस्किट  सैंडविच, ब्रेड सैंडविच, रूह- अ-फजा, नींबू पानी, भेलपुरी, सलाद चाट, फल चाट इत्यादि अपनी इस गतिविधि के लिए सभी छात्रों का उत्साह देखते ही बनता था।

Rohtak News
Rohtak News : मैंगो डे मनाते बच्चे और टीचर।

महा मंडलेश्वर बाबा करण पुरी ने दिया आशिर्वाद

महा मंडलेश्वर बाबा करण पुरी ने सभी छात्रों को आशीर्वाद दे उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने  स्कूल के सभी छात्रों को आम वितरित किए। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्या दीपा चुघ, नैंसी गिरधर, श्वेता, मोनिका दुआ, काजल सुनेजा, साक्षी टक्कर, रजनी सहगल और अन्य सभी अध्यापक गण भी मौजूद रहे।

https://vartahr.com/rohtak-news-4/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *