Rohtak News
- हरियाणा दलित एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण एसोसिएशन ने लगाए पौधे
- डॉ. अनिल मेहरा बोले, उधम सिंह के नाम पर हरियाणा में बने विश्वविद्यालय
- हर साल शहीदों के जन्मदिवस पर व शहीदी दिवस पर पौधारोपण अवश्य करें
Rohtak News : रोहतक। शहीद उधम सिंह के बलिदान दिवस पर हरियाणा दलित एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण एसोसिएशन द्वारा नेहरू कॉलोनी स्थित भीमराव अंबेडकर भवन में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. अनिल मेहरा ने की। डॉ. अनिल मेहरा ने बताया कि वीर उधम सिंह ने जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लंदन में जाकर लिया था, जिस कारण 31 जुलाई 1940 को उन्हें पैटर्न विलय जेल में फांसी दी गई। इसलिए 31 जुलाई को हरियाणा व पंजाब में शहीद उधम सिंह के शहादत दिवस के रूप में मनाया जाता है।
पर्यावरण को हरा-भरा रखने की शपथ ली
इस अवसर पर डॉ.अनिल मेहरा तथा एसोसिएशन के सदस्यों ने सरकार से मांग की कि वीर उधम सिंह के नाम पर हरियाणा में एक विश्वविद्यालय बनाया जाए, 26 दिसम्बर शहीद उधम सिंह के जन्मदिवस को राजपत्रिका अवकाश घोषित किया जाए, जो पहले था किन्तु वर्तमान समय में बंद कर दिया गया है। सभी उपस्थित लोगों को पर्यावरण को हरा-भरा रखने की शपथ दिलवाई गई। उन्होंने कहा कि हर साल शहीदों के जन्मदिवस पर व उनके शहीदी दिवस पर प्रत्येक भारतीय को पौधारोपण अवश्य करना चाहिए ताकि स्वच्छ पर्यावरण बना रहे।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर श्रीकृष्ण मुंडे, कुलदीप राठी, पवन सूतवाल, सुशील, सविता नंबरदार, अशोक कलसन, धर्मचंद, नीलम भुक्कल, राजबीर दहिया, मास्टर अनिल, आर.के.रंगा, मामन, सुधीर, संजीव दहिया, विकास, नरेंद्र कुमार, आरती, जतीन, योगेश, महावीर, रणबीर सिंह, वजीर सिंह, अशोक, हरीश, सोहल, वीरेंद्र आदि उपस्थित रहे।
https://vartahr.com/rohtak-news-17/