• Thu. Dec 12th, 2024

Rohtak News : श्री बाबा बालक पुरी हैप्पी वैली स्कूल में मनाया कारगिल दिवस

Rohtak News : श्री बाबा बालक पुरी हैप्पी वैली स्कूल में बच्चों ने 24वां कारगिल विजय दिवस मनाया।Rohtak News : श्री बाबा बालक पुरी हैप्पी वैली स्कूल में बच्चों ने 24वां कारगिल विजय दिवस मनाया।

Rohtak News

  • प्रिंसिपल चुघ बोलीं, कारगिल सशस्त्र बलों के बहादुर जवानों को याद करने का दिन
  • बच्चों ने स्कूल में तिरंगा तहराया और शहीदों को सलामी दी
Rohtak News
Rohtak News : श्री बाबा बालक पुरी हैप्पी वैली स्कूल में बच्चों ने 24वां कारगिल विजय दिवस मनाया।

 

 

Rohtak News : श्री बाबा बालक पुरी हैप्पी वैली स्कूल में शुक्रवार को नन्हे मुन्ने बच्चों ने 24वें कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में सैनिकों के अदम्य साहस की भावना और अटूट साहस को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल दीपा चुघ ने कहा कि जिन्होंने हमारे राष्ट्र के सम्मान की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, हम उन्हें नमन करते हैं। कारगिल सिर्फ जीतने की कहानी नहीं है यह गर्व के साथ दर्द की कहानी है। यह हमारे सशस्त्र बलों के उन बहादुर दिलों को याद करने का दिन है जो कारगिल युद्ध के दौरान निडर और निस्वार्थ भाव से लड़े। इस मौके पर श्री बाबा बालक पुरी जी हैप्पी वैली स्कूल भारत के उन असली नायकों को सलाम करता है जो अपने सर्वोच्च बलिदान वीरता और साहस के लिए सदैव जाने जाएंगे।

बच्चों ने लहराया तिरंगा

इस मौके पर स्कूल के नन्हें मुन्ने बच्चों ने शहीद अमर रहे के नारे लगाए और बहादुरों को सलाम किया। सभी नन्हे मुन्ने बच्चों ने तिरंगे झंडे के साथ जय भारत मां के नारे लगाए। इस मौके पर नैंसी गिरधर , श्वेता भल्ला , मोनिका दुआ, काजल सुनेजा , साक्षी टक्कर, अंजलि और प्रधानाचार्य दीपा चुघ व महामंडलेश्वर बाबा कर्ण पूरी जी भी मौजूद रहे ।

https://vartahr.com/rohtak-news-15/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *