• Thu. Dec 12th, 2024

Rohtak News : रोहतक में सूट चोरी में तीन महिलाओं समेत 4 पकड़े

Byadmin

Jul 26, 2024 #ROHTAK, #suit, #thef, #women
Rohtak News : सूट चोरी के आरोपित ।Rohtak News : सूट चोरी के आरोपित ।

Rohtak News

  • धामड़ की मंजू ने दर्ज करवाई थी शिकायत
  • चारों आरोपित हांसी के रहने वाले
Rohtak News : सूट चोरी के आरोपित पुलिस की गिरफ्त में।
Rohtak News : सूट चोरी के आरोपित पुलिस की गिरफ्त में।

Rohtak News : रोहतक पुलिस ने दुकान से सूट चोरी के मामले में तीन महिलाओं समते चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अदालत ने चारों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। प्रभारी थाना पुरानी सब्जी मंडी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि गांव धामड़ निवासी मंजू की शिकायत के आधार पर अभियोग अंकित कर जांच शुरु की गई। बात दें कि मंजू ने लाढोत रोड पर कपड़े दुकान कर रखी है। करीब 20 दिन पहले दो महिलाएं दुकान पर आकर सूट देखने लगी, जिसके बाद दो और महिलाएं आई और रेट पूछकर वापिस चली गई। कुछ देर बाद दोनों महिला वापिस आई और वही सामान लेकर खड़ी हो गई। महिलाओं ने मंजू को और सामान दिखाने के बहाने बातों में उलझा लिया और उसके 12 सूट चोरी कर लिए।

ये गिरफ्तार

पुलिस ने मामले में विनोद, रीना, मीना और सोनिका निवासीगण जगदीश नगर कॉलोनी हांसी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से सूअ भी बरामद कर लिए गए हैं।

https://vartahr.com/rohtak-news-13/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *