Rohatak News
- साध्वी मानेश्वरी देवी बोलीं, यात्रा का मुख्य उद्देश्य गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाना
- संकट मोचन मंदिर से सुबह 10:00 बजे आरंभ होगी यात्रा
- 1008 महामण्डलेश्वर स्वामी कपिल पूरी जी महाराज हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे
- एमडीयू के गंट नंबर एक पर होगा यात्रा का समापन
Rohatak News : रोहतक। गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने के लिए 14 अगस्त को संत महात्माओं और गौ रक्षको द्वारा 78वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या व विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के उपलक्क्ष में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा माता दरवाजा स्थित संकट मोचन मंदिर से सुबह 10:00 बजे आरंभ होगी, जिसे 1008 महामण्डलेश्वर स्वामी कपिल पूरी जी महाराज हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यात्रा पूराना बस अड्डा, भिवानी स्टैंड, शांतमाई चौक, सोनीपत स्टैंड मेडिकल मोड से होते हुए शहीदी स्मारक स्थल गेट नंबर 1 एमडीयू दिल्ली बाईपास पर संपन्न होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री अनभूतानंद सूर्यावंशी जी महाराज करेंगे ।
यह बोलीं साध्वी मानेश्वरी देवी
साध्वी मानेश्वरी देवी ने बताया कि यात्रा में भारत माता, गौ माता, सरस्वती माता के स्वरूप में नन्हे बच्चे आकर्षित वेशभूषा में अपनी प्रस्तुति देंगे। हर चौक पर यात्रा का भव्य स्वागत होगा और 108 मीटर का ध्वज आकर्षित का केंद्र रहेगा। यात्रा का मुख्य उद्देश्य गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाना है। हम सभी यह बात जानते हैं लेकिन जानते हुए भी गौ माता का सम्मान नहीं करते हैं। गौ माता में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास माना जाता है, इसलिए इन्हें गौ माता का दर्जा दिया गया है, जो आज सड़कों पर भटक रही हैं।
ये रहेंगे मौजूद
इस अवसर पर महंत बाबा श्री कमल पूरी जी महाराज, महामण्डलेश्वर श्री कर्ण पूरी जी महाराज, महामण्डलेश्वर आचार्य स्वामी श्री विश्वेश्वरानंद गिरी जी महाराज, स्वामी सोम प्रकाश महाराज, श्री ब्रह्मऋषि जी महाराज, महंत श्री दिलबाग सिंह जी महाराज, महामण्डलेश्वर बाबा श्री परमानंद जी महाराज और गणमान्य व्यक्ति इस मौके पर मौजूद रहेंगे।
https://vartahr.com/rohatak-news-to-…d-on-14th-august/