Robbed
- -पांच बदमाशों ने मारपीट कर पिस्तौल के बल पर की वारदात
- -लूटे गए सोने-चंदी की 50 लाख रुपये से अधिक
- – जींद के विकास नगर का रहने वाला है ज्वेलस अनिल कुमार
Robbed : पौली। गांव पौली के पास सोमवार को दिन दहाड़े एक सुनार से बाइक सवार 5 बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर आधा किलो सोना और पांच किलो चांदी लूट ली। बदमाशों ने ज्वेलर्स को पीटकर घायल भी कर दिया। लूटे गए सोने चांदी की कीमत 50 लाख रुपये से अधिक बताई जा रह है। पीड़ित ज्वेलर्स जींद के विकास नगर निवासी अनिल कुमार ने बताया कि वह सोमवार दोपहर बाद रोहतक से सोना(करीब आधा किलो) और चांदी (करीब 5 किलो) के आभूषण लेकर जींद जा रहा था। उसके पास कुछ नकदी भी थी। दो बजे के करीब वह जींद की तरफ पौली गांव के पास पहुंचा तो तीन बाइकों पर सवार होकर 5 युवकों ने उसकी बाइक रुकवा ली और डंडे, बिंडों से हमला कर दिया। इसके बाद उसकी कनपटी पर पिस्तौल लगाकर सोना, चांदी और नकदी लेकर फरार हो गए। जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान चलाया। वहीं, घायल अनिल को जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहां उसके परिजन भी पहुंच गए।
रात को बदमाशों ने 2 युवकों को गोलियां मारी थीं
रविवार को रात 9 बजे पौली गांव के पास पेट्रोल पंप के पास अज्ञात बदमाशों ने दो युवकों को गोली मार दी थी, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई थी। अभी इस घटना को हुए मात्र 17 घंटे ही हुए थी कि उसी घटनास्थल से मात्र 200 मीटर दूरी पर बदमाशों ने ज्वेलर से लूट की वारदात को अंजाम दे दिया।
लोग बचाने आए तो बदमाशों ने कहा- गोली मार देंगे
अनिल ने बताया कि बदमाशों ने उसका अपहरण करने की कोशिश की तो एक दो आदमी उसकी मदद के लिए आगे आए। इस दौरान बदमाशों ने असला लहरा दिया और कहा कि अगर कोई बीच में आया तो गोली मार देंगे। ज्वेलर ने का कि बदमाश पिस्तौल दिखाकर उससे सोना और चांदी लूट ले गए। सादी जिंदगी की कमाई थी।
https://vartahr.com/robbed-half-a-ki…-in-jinds-julana/