Radhika Murder
- -मॉडल बनना चाहती थी राधिका, एड के लिए भी आ रहे थे ऑफर
- -राधिका को टेनिस में आगे बढ़ाने में दीपक ने ही लगाए थे तीन करोड़
- -राधिका की खुद की एकेडमी नहीं थी, टेनिस कोर्ट किराए पर लेकर बच्चों को कोचिंग देती थी
- -उसने आखिरी बार ग्राउंड कॉर्डिनेटर को मैसेज किया था
Radhika Murder : गुरुग्राम। टेनिस खिलाड़ी राधिका की गोली मारकर हत्या करने के मामले में आरोपी पिता को एक दिन का रिमांड पूरा होने के बाद अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। मर्डर के बाद पश्चाताप की आग में जल रहे आरोपी ने अपने भाई से कहा कि उससे कन्या वध हुआ है। उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए। वहीं इस केस में राधिका की खुद की एकेडमी नहीं थी। वह टेनिस कोर्ट किराए पर लेकर बच्चों को टेनिस की कोचिंग देती थी। उसने आखिरी बार ग्राउंड कॉर्डिनेटर को मैसेज किया था।
मैने कन्या वध किया है भाई, फांसी की सजा मिले
राधिका हत्याकांड के तीसरे दिन आरोपी के भाई विजय ने मीडिया के सामने आकर बयान दिया है। विजय ने बताया कि राधिका की हत्या करने के बाद जब वह दीपक के पास पहुंचे तो दीपक ने उनसे कहा कि भाई मैने कन्या वध किया है मुझे फांसी होनी चाहिए। हालांकि दीपक ने राधिका की हत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया, लेकिन जिस टेनिस एकेडमी को बंद करने की बात चल रही है वह टेनिस एकेडमी है ही नहीं। जब कोई एकेडमी ही नहीं है तो बंद किसे करें। राधिका को एक अच्छी प्लेयर थी और वह कोचिंग देने के लिए जाती थी। दीपक अपनी बेटी से बहुत प्यार करता था, लेकिन आखिर ऐसी क्या स्थिति बनी कि उसे अपनी ही बेटी की हत्या करनी पड़ी।
राधिका को टेनिस में आगे बढ़ाने में दीपक ने ही लगाए थे तीन करोड़
विजय ने मीडिया को बताया कि राधिका को टेनिस में आगे बढ़ाने के लिए दीपक ने कड़ी मेहनत की। दीपक कहता था कि जब राधिका का नाम रोशन होगा तो ही उनका नाम रोशन होगा। उसे अच्छा खिलाड़ी बनाने में वह करीब तीन करोड़ रुपए खर्च कर चुका था। विजय ने बताया कि जब राधिका को गाड़ी चलानी नहीं आती थी तो दीपक ही उसे गाड़ी में लेकर जाता था। अब राधिका गाड़ी चलाना सीख गई तो अब मां साथ जाती थी।
मॉडल बनना चाहती थी राधिका
विजय ने राधिका की रील को लेकर कहा कि राधिका की मौत के बाद ही उन्हें रील का पता लगा, लेकिन यह रील दो साल पहले माता-पिता की सहमति से ही बनाई गई थी। राधिका मॉडल भी बनना चाहती थी, लेकिन दीपक कहता था कि पहले टेनिस में अपना करियर स्टेबल कर ले और बाद में मॉडल भी बन जाना। हालांकि राधिका को कुछ एड फिल्म के लिए ऑफर भी आए थे, लेकिन उसने मना कर दिया।
बेटी भी गई और भाई भी चला गया
विजय ने कहा कि वह काफी दुखी हैं। बेटी भी चली गई और भाई भी चला गया। कमरे में क्या बात हुई ये किसी को नहीं पता। दीपक ने उसे पीछे से गोली मारी, सामने होता तो आंखों से आंखे मिल जाती। आंखों से आंखे मिलाता तो वह गोली भी न मार पाता। अपने आंसुओं को पीते हुए विजय ने दुखी मन से कहा कि जो भी हुआ वह गलत हुआ।
ग्राउंड कॉर्डिनेटर को किया आखिरी मैसेज
वहीं, इसी बीच राधिका का आखिरी मैसेज पुलिस को मिला है जिसमें राधिका ने ग्राउंड कॉर्डिनेटर संदीप को लिखा था कि कल ग्राउंड खेलने लायक है तो वह कल ग्राउंड आएगी, लेकिन शायद राधिका को यह नहीं पता था कि जिस खेल ओर खेल के मैदान से वो इतना प्यार करती है उस खेल को वह कभी खेल नहीं पाएंगी। उसकी जिंदगी का आखिरी लम्हा उसके पिता के हाथों ही खत्म हो जाएगा।
समय की पाबंद थी राधिका
वहीं, साथी खिलाडिय़ों की मानें तो राधिका यादव टेनिस से इतना प्यार करती थी कि अपने स्टूडेंट को अकेडमी में जब भी टेनिस की ट्रेनिंग देने जाती तो खुद समय से पहले पहुंच जाती थी। यही नहीं चेहरे पर उत्साह और जोश के साथ टेनिस खेलती थी और सिखाती भी थी। राधिका कभी भी टेनिस को नहीं छोडऩा चाहती थी, क्योंकि टेनिस के खेल ने ही राधिका को देश विदेश तक पहचान दिलाई।
राधिका के टच में नहीं था म्यूजिशियन इनामुल
हत्या के दूसरे दिन राधिका और म्यूजिशियन इनामुल का एक म्यूजिक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। एक साल पुराने इस वीडियो में लव सीन हैं। लोग इस म्यूजिक वीडियो से भी हत्या का तार जोड़ रहे हैं। इस बीच कुछ मीडिया चैनलों ने उस कलाकार से बात की, जिनके साथ राधिका एक वीडियो में नजर आई थीं। उनका नाम इनामुल है। उसने पूछताछ में बताया कि वह राधिका से ज्यादा टच में नहीं थे।
पिता व पुलिस की थ्योरी पर नहीं है यकीन
गुडग़ांव में हुए टेनिस प्लेयर एवं कोच राधिका की हत्या मामले में भले ही पिता ने ग्रामीणों के ताने दिए जाने से खफा होकर बेटी की हत्या करने की बात कबूली हो, लेकिन इस थ्योरी पर हर कोई यकीन नहीं कर रहा। लोगों का कहना है कि कोई ऐसी बात है जिसे दीपक यादव दबा रहे हैं। आर्थिक रूप से संपन्न दीपक यादव स्वयं ही अपनी बेटी को खेल में आगे बढ़ा रहे थे, तो ऐसे में उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि वह अपनी बेटी को टेनिस अकेडमी बंद करने के लिए दबाव बना रहे थे।
यह था मामला
यहां बता दें कि नेशनल लेवल की टेनिस खिलाड़ी 25 वर्षीया राधिका यादव अपने परिवार सहित गुडग़ांव के सेक्टर 57 स्थित सुशांत लोक फेस टू एरिया में रह रही थी। राधिका यादव टेनिस अकेडमी भी चला रही थी। बताया जा रहा है कि अकेडमी चलाने से खफा राधिका के पिता दीपक यादव व उसके बीच वीरवार को बहस हुई। जिसके बाद तैश में आकर दीपक ने अपनी बेटी पर लाईसेंसी हथियार से गोलियां चलाकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी 49 वर्षीय दीपक को गिरफ्तार कर लिया।
https://vartahr.com/radhika-murder-t…should-be-hanged/