• Wed. Jan 7th, 2026

PWL auction : पीडब्ल्यूएल की नीलामी में झज्जर के पहलवानों पर बरसे लाखों रुपये

Byadmin

Jan 5, 2026

PWL auction

  • अमन को 51 लाख, दिनेश को 36 लाख और दीपक पूनिया को 12 लाख मिले
  • छह साल के इंतजार के बाद एक बार फिर 15 जनवरी से प्रो रेसलिंग लीग शुरू होगी
  • ओलंपिक, वर्ल्ड चैंपियनशिप, एशियन गेम्स, एशियन चैंपियनशिप में मेडल जीत चुके अमन

बहादुरगढ़। छह साल के इंतजार के बाद एक बार फिर 15 जनवरी से प्रो रेसलिंग लीग यानी पीडब्ल्यूएल की शुरुआत हो रही है। इस लीग में झज्जर जिले के भी नामी व प्रतिभाशाली पहलवान भाग लेकर अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ेंगे। लीग के लिए शनिवार को हुई नीलामी में फ्रेंचाइजी मालिकों ने जिले के पहलवानों पर जमकर रुपया लुटाया। ओलंपिक मेडलिस्ट अर्जुन अवॉर्डी अमन सहरावत को टाइगर्स ऑफ मुंबई दंगल्स टीम ने 51 लाख रुपये की बोली लगाकर अपने खेमे में किया।

PWL auction

अमन बिरोहड़ गांव के निवासी

अमन झज्जर जिले के बिरोहड़ गांव से हैं और ओलंपिक के साथ-साथ वर्ल्ड चैंपियनशिप, एशियन गेम्स, एशियन चैंपियनशिप आदि में देश के लिए मेडल जीत चुके हैं।

PWL auction

दीपक पूनिया को महाराष्ट्र केसरी ने खरीदा

वहीं, 86 केजी फ्री स्टाइल वर्ग के पहलवान ओलंपियन दीपक पूनिया को महाराष्ट्र केसरी ने 12 लाख रुपये में खरीदा है। दीपक पूनिया ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

छारा गांव के रहने वाले हैं दीपक

छारा के दीपक कॉमनवेल्थ गेम्स, वर्ल्ड चैंपियनशिप, एशियन गेम्स, एशियन चैंपियनशिप में देश के लिए मेडल जीत चुके हैं। इन्हें अर्जुन अवॉर्ड भी मिल चुका है। उधर, देशभर में देशी दंगलों में ख्याति प्राप्त करने वाले दिनेश धनखड़ उर्फ गोलिया पहलवान पर भी नीलामी में बड़ा दांव लगा। पंजाब रॉयल्स की टीम ने सुपर हेवीवेट 125 केजी वर्ग के पहलवान दिनेश को 36 लाख रुपये में खरीदा है। दिनेश एशियन चैंपियनशिप में भी मेडल जीत चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *