Premanand Maharaj
- सतना के युवक की आपत्तिजनक पोस्ट से गुस्सा
- लोग बोले, संतों का अपमान स्वीकार्य नहीं
- युवाओं के आचरण पर दी थी समझाइश
Premanand Maharaj : सतना। शहर के एक युवक ने वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जान से मारने की धमकी दी है। इसके बाद से ही क्षेत्र की जनता में आक्रोश है। लोगों ने इस आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। सतना पुलिस मामले की जांच कर रही है। गुरुवार को सतना निवासी शत्रुघ्न सिंह नाम के व्यक्ति की फेसबुक आईडी से की गई पोस्ट में संत प्रेमानंद महाराज की हत्या की धमकी दी गई। दरअसल, संत प्रेमानंद महाराज का युवा पीढ़ी के आचरण पर दिए गए बयान पर युवक ने पोस्ट की थी।
वीडियो भी वायरल हुआ
संत प्रेमानंद का एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने युवाओं को मनमानी आचरण से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आजकल समाज में बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड, ब्रेकअप और पैचअप का चलन बढ़ गया है, जो युवाओं के जीवन को बर्बाद कर रहा है। उनके अनुसार एक से ब्रेकअप के बाद दूसरे से रिश्ता और फिर उससे भी ब्रेकअप का सिलसिला लड़के-लड़कियों दोनों में देखा जा रहा है। युवक ने संत ने इसी वीडियो को पोस्ट कर कमेंट किया था।