• Fri. Nov 22nd, 2024

post office : घर जाकर सुकन्या व पीपीएफ खाते खाेलेगा डाक विभाग

post officepost office

post office

  • विभाग का दावा, 31 जुलाई तक गांवों में लगाए जाएंगे विशेष कैंप
  • भिवानी के डाक अधीक्षक संजय बोलेए लोगों को करेंगे जागरूक


post office : सरकार के निर्देशानुसार डाकघर विभाग ने सुकन्या व पीपीएफ खाते खोलने के लिए विशेष योजना तैयार की है, जिसके तहत डाकघर के कर्मचारी अब घर-घर जाकर सुकन्या व पीपीएफ के तहत धारकों के खाते खोलेंगे। इसके लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की विशेष ड्यूटी भी निर्धारित की गई है। भिवानी के डाक अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 0 से 10 वर्ष की बेटियों के खाते खोले जा सकते हैं। इसके अलावा, आमजन के लिए पीपीएफ खाते खोले जाते है, जिसमें प्रति माह के अनुसार कुछ राशि जमा करवाई जाती है, ताकि भविष्य में वह राशि एकमुश्म खाताधारक को मुहैया करवाई जा सकें।

भिवानी दादरी में डेढ़ लाख बेटियां

डाक अधीक्षक ने बताया कि भिवानी मंडल के तहत आने वाले भिवानी व दादरी जिला में करीबन डेढ़ लाख कन्याएं हैं, लेकिन अभी तक सिर्फ 60 हजार खाते ही सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खुले हैं। खाते खुलवाने के लिए एक से 31 जुलाई तक अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें एक टोल फ्री नंबर-8607889088 भी जारी किया है, जिस पर सुबह 9 से 5 बजे तक फोन कर जानकारी हासिल की जा सकती है।

कम से कम 250 रुपये में खोलें खाता
गांव के शाखा डाकपाल घर-घर जाकर सुकन्या स्कीम के तहत खाते खोलेंंगे तथा उन्हें योजना की जानकारी देंगे। गांव-गांव में जागरूकता कैंप भी लगाए जाएंगे, ताकि जल्द अभियान को सफल बनाया जा सकें। उन्होंने बताया कि ये खाता कम से कम 250 रुपये में खोला जा सकता है, जिसमें एक वर्ष में अधिक से अधिक एक लाख 50 हजार रुपये जमा करवाए जा सकते हैं।

ये दस्तावेज चाहिए

यह खाता खोलने के लिए बेटी का जन्म प्रमाण पत्र, माता या पिता का फोटो, माता या पिता की आईडी कार्ड/फॉर्म 60 व माता या पिता का एड्रेस प्रूफ चाहिए।

https://vartahr.com/post-office/ ‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *