• Thu. Jan 22nd, 2026

Haryana News - Vartahr

हरियाणा ,करियर, देश विदेश की खबरें

PMMODI

  • -भारत-फ्रांस के राष्ट्राध्यक्षों ने मजाग्र्यूज युद्ध समाधि स्थल पर दी शहीदों को श्रद्धांजलि
  • -यह स्थल दोनों देशों के आमजन के बीच गहरे संबंधों का प्रतीक

 

PMMODI : नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बुधवार को संयुक्त रूप से मार्सिले में भारत के नए महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया। इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनने के लिए एकत्र हुए प्रवासी भारतीय समुदाय ने दोनों नेताओं का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। विदेश मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस विशेष अवसर पर फ्रांस के राष्ट्रपति की मौजूदगी की सराहना की। जुलाई 2023 में मार्सिले में इस महावाणिज्य दूतावास को खोलने की घोषणा की गई थी। मुख्य रूप से इस दूतावास के पास फ्रांस के दक्षिणी भाग में प्रोवेंस आल्प्स कोटे डीजूर, कोर्सिका, ओसीटानी और ऑवर्गे रोन आल्प्स के साथ ही चार प्रशासनिक क्षेत्रों का वाणिज्य दूतावास क्षेत्राधिकार होगा।

रणनीतिक साझेदारी को मजबूती मिलेगी

मार्सिले फ्रांस का दूसरा सबसे अधिक जनसंख्या वाला शहर है। ऐसे में यहां खोला गया यह नया वाणिज्य दूतावास भारत और फ्रांस की बहुआयामी रणनीतिक साझेदारी को और अधिक मजबूती प्रदान करेगा। फ्रांस का ये क्षेत्र व्यापार, उद्योग, ऊर्जा और पर्यटन के लिए प्रसिद्ध है। भारत के साथ इसके महत्वपूर्ण आर्थिक, सांस्कृतिक और लोगों के बीच आपसी संबंध हैंं।

शहीदों को दी श्रद्धांजलि

मंत्रालय ने बताया कि दोनों नेताओं ने सुबह मार्सिले में मजाग्र्यूज युद्ध समाधि स्थल पर प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। यह स्थल यूरोप में शांति के लिए लड़ने वाले भारतीय सैनिकों की वीरता और बलिदान के इतिहास को संजोए हुए है। उनकी वीरता आज भी लोगों को प्रेरित करती है। यह स्थल दोनों देशों के आमजन के बीच गहरे संबंधों का प्रतीक है।

https://vartahr.com/pmmodi-indias-ne…marseille-france/ ‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *