Paris Olympics
- रविवार को खिताब के लिए निशाना लगाएंगी मनु
- खेलों के पहले दिन अन्य निशानेबाजों ने निराश किया
- बैडमिंटन में चिराग-सात्विक की जोड़ी अगले दौर में
- लक्ष्य ने पुरुष एकल स्पर्धा में जीत के साथ शुरुआत की
Paris Olympics। हरियाणा की बेटी भरी मनु भाकर ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए शनिवार को ओलंपिक खेलों में 10 मीटर महिला एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई। मनु रविवार को पदक पर निशाना लगाएंगी। भाकर के अलावा इन खेलों के पहले दिन देश के अन्य निशानेबाजों ने निराश किया। भारतीय निशानेबाज पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा के क्वालीफिकेशन चरण से ही बाहर हो गए।
हरियाणा की भाकर छाई
बाइस साल की भाकर ने क्वालीफिकेशन में 580 का स्कोर करके तीसरा स्थान हासिल किया, जिसमें हंगरी की निशानेबाज वेरोनिका मेजर ने 582 के स्कोर के साथ शीर्ष पर रही। इस स्पर्धा का फाइनल रविवार को खेला जाएगा। इस स्पर्धा में चुनौती पेश कर रही रिदम सांगवान 573 के स्कोर के साथ 15वें स्थान पर रहीं।
बैडमिंटन : सात्विक-चिराग, लक्ष्य का जीत से आगाज
पेरिस ओलंपिक में पदक के दावेदार सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग सेन की जोड़ी ने पुरुष युगल स्पर्धा में पहले दौर में आसान जीत दर्ज की, जबकि पदार्पण कर रहे लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल स्पर्धा में जीत के साथ शुरुआत की। तीसरी वरीयता प्राप्त एशियाई खेल चैम्पियन सात्विक और चिराग ने 46 मिनट तक चले मुकाबले में फ्रांस के लुकास कोरवी और रोनान लाबार को 21-17, 21-14 से हराया। वहीं लक्ष्य ने ग्रुप एल में दुनिया के 41वें नंबर के खिलाड़ी केविन कोर्डन को सीधे गेम में हराया। दुनिया के 18वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य को गुआटेमाला के केविन ने दूसरे गेम में कड़ी टक्कर दी लेकिन भारतीय खिलाड़ी 42 मिनट में 21-8, 22-20 से जीत दर्ज करने में सफल रहा। सात्विक और चिराग का सामना अब मार्क लैम्फस और मार्विन सीडेल की जर्मन जोड़ी से सोमवार को होगा ।
https://vartahr.com/paris-olympics-6/