• Sun. Nov 3rd, 2024

Paris Olympics : पेरिस में खेलों का महाकुंभ शुरू

Paris Olympics Paris Olympics : भारतीय दल की अगुवाई दो ध्वजवाहकों दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू और टेबल टेनिस दिग्गज अचंत शरत कमल ने की।

Paris Olympics

  • ओलंपिक खेलों का रंगारंग उद्घाटन
  • सीन नदी पर 205 देशों के खिलाड़ियों ने की परेड़
  • फ्रांस ने अपनी सांस्कृतिक विविधता, क्रांति के इतिहास, वास्तुकला की शानदार विरासत की बानगी पेश की
  • पेरिस में 1900 और 1924 के बाद तीसरी बार ओलंपिक हो रहे हैं
Paris Olympics 
Paris Olympics -टीम इंडिया 2024 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह के दौरान सीन नदी पर नाव में सवार।

Paris Olympics : पेरिस खेलों के महाकुंभ ओलंपिक खेलों का रंगारंग आगाज शुक्रवार को हो गया। फ्रांस ने गेम्स की शानदार तैयारी कर इसे ऐतिहासिक बना दिया। 129 साल के ओलंपिक इतिहास में ओपनिंग सेरेमनी पहली बार स्टेडियम के अंदर नहीं, बाहर हुई। सेरेमनी पेरिस की सीन नदी से शुरू हुई। फ्रांस की खूबसूरत सीन नदी पर नावों में परेड करते खिलाड़ियों की मनोहारी छवियों के बीच परंपरा से हटकर हुए 33वें ओलंपिक खेलों के रंगारंग उद्घाटन समारोह में फ्रांस ने अपनी सांस्कृतिक विविधता, क्रांति के इतिहास, वास्तुकला की शानदार विरासत की बानगी दुनिया के सामने पेश की।

Paris Olympics 
Paris Olympics -ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह के दौरान शरणार्थी ओलंपिक टीम को लेकर जा रही नाव। इस दौरान दर्शकों ने उसका स्वागत किया।

85 नावों में सवार हुए खिलाड़ी
85 नावों में 205 देशों के 6800 से अधिक खिलाड़ी सवार थे और एक शरणार्थी ओलंपिक टीम भी थी। भारी संख्या में खिलाड़ियों ने शनिवार को स्पर्धाएं होने के कारण उद्घाटन समारोह में भाग नहीं लिया। समारोह में हिन्दी का पुट भी देखने को मिला जो ‘सिस्टरहुड’ शीर्षक से पेश किए गए कार्यक्रम में मशहूर फ्रेंच महिलाओं के योगदान को याद करने के लिए छह भाषाओं में बनाये गए इंफो ग्राफिक्स की एक भाषा थी।

Paris Olympics 
Paris Olympics -जूडो प्रतियोगी मोहम्मद रश्नोनेज़ाद, और निगारा शाहीन। दोनों ओलंपिक शरणार्थी टीम के सदस्य हैं।

राष्ट्रपति एमैन्युअल ने किया ऐलान
राष्ट्रपति एमैन्युअल मैकरोन ने खेलों की शुरूआत की घोषणा की जिससे अगले 16 दिन तक चलने वाले इस महाकुंभ की औपचारिक शुरूआत भी हो गई । ® उद्घाटन समारोह का आकर्षण सीन नदी पर खिलाड़ियों का मार्च था । कार्यक्रम की शुरूआत में कैमरा फ्रांस के राष्ट्रपति मैकरोन और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के प्रमुख थॉमस बाक पर था जब फ्रांस के महान फुटबॉलर जिनेदीन जिदान को पहले से रिकॉर्ड किये गए वीडियो में ओलंपिक मशाल के साथ पेरिस की सड़कों पर दौड़ते दिखाया गया । ®

सिंधु-शरत ने की भारत की अगुवाई
® भारतीय दल की अगुवाई दो ध्वजवाहकों दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू और टेबल टेनिस दिग्गज अचंत शरत कमल ने की। भारतीय दल 84वें नंबर पर आया। महिला खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय ध्वज के तीन रंगों से बनी साड़ी और पुरूषों ने कुर्ता पायजामा पहना था। भारत के 78 खिलाड़ियों और अधिकारियों ने इसमें भाग लिया। ®

Paris Olympics 
Paris Olympics  -फ्रांस में 2024 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के दौरान डेनमार्क के एथलीट छाते लेकर आए।

इन्होंने बांधा समां
अमेरिकी पॉपस्टार लेडी गागा ने अपने सुरों से समा बांधा। उद्घाटन समारोह का निर्देशन थॉमस जॉली ने किया था। ®कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिये दुनिया भर में मशहूर मिनियंस और एक लापता मोनालिसा भी थे जो आखिरकार सीन नदी में तैरते मिले। ® शहर में उद्घाटन समारोह के लिये दो लाख से अधिक मुफ्त टिकट दिये गए थे जबकि एक लाख से अधिक टिकट बिके थे।

https://vartahr.com/paris-olympics-5/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *