• Fri. Nov 22nd, 2024

Paris Olympic : झज्जर की बेटी मनु और अंबाला के बेटे सरबजोत ने जीता कांस्य

Paris OlympicParis Olympic : bronze medalists Manu Bhaker and Sarabjot Singh

Paris Olympic

  • पेरिस में मनु ने दूसरा पदक जीतकर रचा इतिहास
  • सरबजोत के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य
  • ऐसा करने वाली आजाद भारत की पहली खिलाड़ी
Paris Olympic
Paris Olympic : Manu Bhaker

Paris Olympic: पेरिस ओलंपिक में हरियाणा में झज्जर के गांव गोरिया की बेटी मुन भाकर और अंबाला में धीन गांव के बेटे सरबजोत ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम वर्ग में दक्षिण कोरिया को हराकर कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया। प्रदेश की लाडो और लाडले की उपलब्धि से पूरा देश जश्न में डूबा हुआ है। दोनों ने प्रतियोगिता के दौरान टीम वर्क और सधी शुरूआत से कांस् पदक अपने नाम किया। मनु भाकर एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली स्वतंत्रता भारत की पहली भारतीय खिलाड़ी बनी हैं। भारतीय जोड़ी ने कोरिया के ली वोन्हो और ओ ये जिन को 16.10 से हराकर देश को इस ओलंपिक में दूसरा पदक दिलाया। इससे पहले मनु ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य जीता था।

टोक्यो के जख्म पर मरहम
टोक्यो ओलंपिक में मनु पिस्टल में खराबी आने के कारण फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी थी, लेकिन यहां दो पदक जीतकर उन्होंने हर जख्म पर मरहम लगाने का काम किया है।
1900 ओलंपिक में प्रिचार्ड ने जीते थे दो पदक
ब्रिटिश मूल के भारतीय खिलाड़ी नॉर्मन प्रिचार्ड ने 1900 के ओलंपिक में 200 मीटर फर्राटा और 200 मीटर बाधा दौड़ में रजत पदक जीते थे, लेकिन वह उपलब्धि आजादी से पहले की थी।

अब दो अगस्त को मनु का फिर मुकाबला
मनु को अभी 25 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भी उतरना है और उनके पास तीसरा पदक जीतने का भी मौका है। मुन दो अगस्त को तीसरे पदक के लिए मैदान में होंगी।

गर्व महसूस कर रही हूं : मनु
मनु ने जीत के बाद कहा, ‘मैं बहुत ही गर्व महसूस कर रही हूं। सभी को शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।’ हम विरोधी टीम के प्रदर्शन पर नियंत्रण नहीं कर सकते, लेकिन अपना प्रदर्शन तो अपने साथ में है। मैने और मेरे जोड़ीदार ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके अंत तक जुझारूपन नहीं छोड़ा।’

Paris Olympic
Paris Olympic : शूटर सरबजोत

मुझे अच्छा लग रहा : सरबजोत
अंबाला के निशानेबाज सरबजोत पर व्यक्तिगत वर्ग में नाकाम रहने के बाद अच्छे प्रदर्शन का काफी दबाव था। सरबजोत ने कहा,‘मुझे अच्छा लग रहा है। मुकाबला काफी कठिन था और काफी दबाव था।’ लेकिन हमने सब कुछ पार करते हुए कांस्य पदक जीत लिया।

सरबजोत की उपलब्धियां
-एशियन गेम्स 2022: टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक और मिश्रित टीम स्पर्धा में रजत पदक।
-जूनियर विश्व कप 2022 सुहल में: टीम स्पर्धा में 1 स्वर्ण पदक और व्यक्तिगत और मिश्रित टीम स्पर्धाओं में 2 रजत पदक।
-एशियन चैम्पियनशिप 2023, कोरिया: 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक और देश के लिए ओलंपिक 2024 का कोटा स्थान हासिल किया।
-आईएसएसएफ डब्ल्यूसी 2023 भोपाल: व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक
-विश्व कप 2023 बाकू में 2023: मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक

मनु भाकर
मनु भाकर

मनु की उपलब्धि: 22 की उम्र में 34 पदक जीते
-साल 2017 में केरल में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में नौ स्वर्ण पदक जीते।
-इसी वर्ष एशियाई जूनियर चैंपियनशिंप में उन्होंने रजत पदक जीता।
– साल 2018 के अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स शूटिंग वर्ल्ड कप में भाकर ने स्वर्ण पदक जीता।
-साल 2018 में ही आईएसएसएफ जूनियर विश्वकप में दो बार स्वर्ण जीता।
-राष्ट्रमंडल खेलों में 16 साल की उम्र में 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता।
-म्यूनिख आईएसएसएफ में चौथे स्थान पर रहने के साथ उन्होंने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया था।
-मनु अब तक कुल 34 पदक जीत चुकी है।

अब शूटिंग में भारत के पास कुल 6 ओलंपिक मेडल
मनु और सरबजीत के कांस्य पदक जीतते ही पूरा देश जश्न में डूब गया है। ओलंपिक 2024 में अभी तक भारत को दो पदक मिले हैं। बता दें कि ओलंपिक के इतिहास में भारत का यह शूटिंग में पांचवां मेडल रहा। साथ ही भारत के पास ओलंपिक शूटिंग में मेडल की संख्या अब कुल 6 हो गई है।

https://vartahr.com/paris-olympic-4/ ‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *