Panipat news :
-स्कूल में दूसरी कक्षा के छात्र को लटकाया था उल्टा, बिना मान्यता चल रहा था
-संचालक के खिलाफ एफआईआर, मानवाधिकार आयोग की टीम भी पहुंची
-डीसी ने अधिकारियों को दिए स्कूलों का निरीक्षण करने के आदेश

Panipat news । हरियाणा के पानीपत में दूसरी कक्षा के छात्र को स्कूल में उल्टा लटाकर पीटने के मामले में जिला प्रशासन ने तत्वरित कार्रवाई करते हुए स्कूल को बंद कर दिया है। बिना मान्यता के चल रहे स्कूल की संचालिका के खिलाफ केस दर्ज किया है तथा चालक व स्कूल प्राचार्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मानवाधिकार आयोग की टीम पानीपत पहुंची तथा अधिकारियों के साथ बैठक कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस ने इस मामले में आरोपी स्कूल संचालिका रीना तथा ड्राईवर अजय को गिरफ्तार किया है।
पहले भी दिया था नोटिस,अधिकारियों को दिए निर्देश
डीसी वीरेंद्र दहिया ने कहा कि बिना मान्यता के चल रहे स्कूल को पहले भी नोटिस दिया था। अधिकारियों को नियमित रूप से स्कूलों की जांच करने के निर्देश दिए हैं, ताकि भविष्य में एसी घटनाओं को रोका जा सके। नियमों का पालन नहीं करने वाले स्कूल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
देर रात पानीपत पहुंची टीम
छात्र के साथ अमानवियता करने की सूचना के बाद सोमवार देर शाम मानवाधिकार आयोग की टीम चेयरमैन जस्टिस ललित बत्रा की अगुवाई में पानीपत पहुंची। टीम में सदस्य कुलदीप जैन, सदस्य दीप भाटिया भी शामिल थे। टीम ने विश्रामगृह में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर इस मामले में कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि यह स्कूल बिना मान्यता के चल रहा था, इस स्कूल को बंद करने के लिए नोटिस भी जारी किया गया था, नोटिस के बाद भी स्कूल संचालिका प्रशासन के नियमों को ताक पर रखकर अपनी मर्जी से स्कूल चला रही थी। जानकारी के अनुसार स्कूल संचालिका स्कूल का स्थान बदलती रहती है, पहले यह स्कूल रिफाइनरी टाउनशिप गांव ददलाना में संचालित किया जा रहा था।
मई में दिया था नोटिस
कलस्टर हेड, कृष्णपुरा, पानीपत द्वारा उक्त स्कूल संचालिका रीना को तीन मई को स्कूल बंद करने का नोटिस दिया गया तथा स्कूल संचालिका ने स्कूल बंद करने की बात को स्वीकार करते हुए स्कूल बंद कर दिया गया। कलस्टर हेड, कृष्णपुरा, पानीपत द्वारा लगातार उक्त स्कूल का निरीक्षण किया गया तथा मौके पर स्कूल बंद पाया गया । इसके उपरांत माह जून में गर्मियों की छुट्टियां हो गयी तथा इसके बाद स्कूल के अवैध रूप से संचालन की बात किसी भी माध्यम से विभाग के संज्ञान में नहीं आई ।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियाे
डीईओ राकेश बूरा ने बताया कि श्रीजन पब्लिक स्कूल में दूसरी कक्षा के छात्र को उल्टा लटकाकर मारपीट करने की एक सोशल मिडिया पर वायरल वीडियो के माध्यम से शिक्षा विभाग के संज्ञान में मामला आया तथा खंड शिक्षा अधिकारी पानीपत द्वारा प्रधानाचार्यों, राजकीय स्कूल गांव जाटल, मॉडल टाउन, तहसील कैंप तथा हेडमास्टर राजकीय हाई स्कूल नूरवाला की टीम गठित करते हुए तुरंत प्रभाव से स्कूल जाकर मामले की जांच के आदेश दिए गये । टीम 29 सितंबर को मौके पर जाकर स्कूल निरीक्षण कर अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी। जिसमें ‘वायरल विडियो जिसमें बच्चों की पिटाई व एक बच्चे को उल्टा लटकाया की घटना को सही पाया गया।
https://vartahr.com//