Panchkula
- युवती जींद और दोनों युवक मामा-भांजा दिल्ली के निवासी थे
- मरने वालों की उम्र 20 से 21 साल, पार्टी में 15 से 20 युवा शामिल थे
- तीनों पार्किंग में नई स्कॉपियो में बैठे थे, तभी गोलियां मारी
- गैंगवार का शक, अल सुबह होटल की पार्किंग में फायरिंग
- जीरकपुर के युवक ने रखी थी बर्थडे पार्टी
- दूसरी कार से आए हमलावर, 15-16 राउंड फायरिंग की
- पुलिस पहुंची तो होटल मैनेजर और स्टाफ फरार
- मोरनी रोड स्थित सल्तनत बार एवं रेस्टोरेंट
Panchkula : पंचकूला में मोरनी मार्ग पर स्थित एक होटल में एक बर्थडे पार्टी में शामिल होने आए दिल्ली के दो युवकों और जींद के उचाना निवासी एक युवती की सोमवार अलसुबह गोलियां मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि वारदात केे समय तीनों होटल की पार्किंग में एक नई स्कॉपियो गाड़ी मेें बैठे थे, तभी दूसरी गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने 15-16 राउंड फायरिंग कर तीनों को मौके पर ही ढेर कर दिया। मरने वाले दोनों युवकों और युवती की उम्र 20 से 25 साल बताई जा रही है। मरने वाली युवती वंदना उर्फ निया (20) उचानाकलां जींद की रहने वाली थी, वहीं दोनों युवक विनीत उर्फ विक्की(31) और तीरथ (28) रिश्ते में सगे मामा-भांजा थे। विक्की गांव मितराऊ, नफजगढ़ दिल्ली और तीरथ मकसूदाबाद कालोनी मकसूदाबाद, दिल्ली का रहने वाला था। वारदात के समय विक्की चालक वाली सीट पर, जबकि तीरथ बगल वाली और युवती वंदना पीछे वाली सीट पर बैठी थी।
सल्तनत रेस्टोरेंट में हुआ तीहरा हत्याकांड
पंचकूला-पिंजौर मार्ग से मोरनी मार्ग पर स्थित सल्तनत रेस्टोरेंट में यह तीहरा हत्याकांड हुआ है। सोमवार अलुसुबह करीब तीन बजे होटल की पार्किंग में यह वारदात हुई। वारदात के बाद होटल मैनेजर और स्टाफ मौके से फरार हो गया। अंदर तैनात कर्मियों ने मुख्य द्वार ही अंदर से बंद कर लिया। पुलिस के आने के बाद ही लोग बाहर निकले। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। अतिरिक्त बल होटल में तैनात किया गया है। वारदात क्यों हुई इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है।
गैंगवार से जुड़ा हो सकता है मामला
पुलिस सूत्रों का कहना है कि पूरा मामला गैंगवार से जुड़ा हो सकता है, हालांकि पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है। यह भी बताया जा रहा है कि रेस्टोरेंट व बार पूरी रात चलता है, साथ ही इसमें एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की भी पार्टनरशिप है, जिसके कारण पुलिस भी यहां पर होने वाली गतिविधियों को लेकर भी स्थानीय पुलिस हस्तक्षेप करने से डरती है।
रोहित ने दी थी पार्टी
बताया जा रहा है कि रोहित भारद्वाज जीरकपुर जन्मदिन की पार्टी करने के लिए मोरनी रोड स्थित सल्तनत रेस्टोरेंट व बार में पहुंचे थे। इस दौरान 8 से 10 लड़के और 8 से 10 लड़कियां भी शामिल थीं। होटल की पार्किंग में स्कॉर्पियो में 2 लड़के एक युवती बैठे थे। तभी अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी। तीनों के शव गाड़ी से ही बरामद किए गए हैं। तीनों के शवों को पंचकूला सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में लाया गया था, जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
पुलिस कर रही पूछताछ
वारदात के बाद पुलिस टीम सल्तनत होटल पहुंची। डीसीपी मुकेश मल्होत्रा, डीसीपी मनप्रीत सूदन, डीएसपी कालका और चौकी इंचार्ज अमरावती मौके पर पहुंचे। पुलिस उपायुक्त हिमाद्री कौशिक, एसीपी. अरविंद कंबोज, क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला मौजूद रहे। मृतकों के दोस्त से पुलिस टीम पूछताछ की जा रही है। मरने वाले दोनों युवा सगे मामा भांजा बताए जा रहे हैं। विक्की के खिलाफ वर्ष 2019 में थाना सेक्टर 20 पंचकूला में मुकदमा दर्ज किया था, विक्की दिल्ली का रहने वाला है, साथ ही अपराधी किस्म का बताया जा रहा है।
https://vartahr.com/panchkula-two-me…rty-in-panchkula/