• Tue. Dec 3rd, 2024

Panchkula : पक्षियों काे एक एक सप्ताह में मिलेगा रैन बसेरा, माता मनसा देवी गोधाम में निर्माण अंतिम चरण में

पंचकूला में तैयार हो रहा पक्षी टावर।पंचकूला में तैयार हो रहा पक्षी टावर।

Panchkula

  • पक्षियों का आशियाना की 4 मंजिल तैयार, दो बाकी\
  • 52 फीट ऊंचा पक्षी टावर 7-8 लाख में हो रहा तैयार
  • यह 6 मंजिला होगा, इसमें लगभग 650 पक्के घोंसले
  • हर घोंसले में 4 से 5 पक्षी आसानी से रह सकेंगे।
  • तकरीबन 2500 पक्षियों को मिलेगा शानदार आशियाना

Panchkula : पंचकूला। बदलते मौसम व प्रदूषण से पक्षियों के जीवन पर संकट खड़ा हो रहा है। इस संकट से पक्षियों को बचाने के लिए माता मनसा देवी गौधाम में पंचकूला गौशाला ट्रस्ट की ओर से पक्षियों के लिए बनाए जा रहे आशियाना का निर्माण एक सप्ताह में पूरा हो जाएगा। पंचकूला के महापौर एवं ट्रस्ट के प्रधान कुलभूषण गोयल ने इस निर्माण का निरीक्षण किया। परिंदों के लिए जो आशियाना बनाया जा रहा है, वह एक बहुमंजिला टावर की तरह दिखने लगा है। चार मंजिल बनकर तैयार हो चुकी है। यह आशियाना परिंदों के लिए वरदान साबित होगा। पक्षियों के लिए सुंदर घर बनकर तैयार होगा, जहां पक्षियों को ठिकाना और दाना-पानी भी भी मिलेगा।
कुलभूषण गोयल ने बताया कि जब हम गुजरात गए थे, तब पक्षी घर वहां देखा था। हमने तब ठाना था कि पंचकूला गौशाला ट्रस्ट की ओर से माता मनसा देवी गौधाम में निर्माण करवाया जाएगा।

52 फीट ऊंचा पक्षी टावर

कुलभूषण गोयल ने बताया कि जीव-जंतु, पशु-पक्षियों की रक्षा और उनका संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है। इसी को देखते हुए ट्रस्ट ने 52 फीट ऊंचा पक्षी टावर बनवाने का निर्णय किया है। इसे गुजरात के कारीगरों द्वारा तैयार किया जा रहा है, जिस पर 7-8 लाख रुपये की लागत आने वाली है। पक्षियों को ठंडी, गर्मी, बरसात और धूलभरी आंधियों के कहर से बचाया जा सकेगा, यह सब ध्यान में रखकर टावर बनवाया जा रहा है। कंक्रीट से बन रहे टावर को तापमान के उतार-चढ़ाव से बचाया जा सके, इसके लिए ख़ास तरह के मेटेरियल का इस्तेमाल किया जा रहा है, ताकि घोंसलों के अंदर का तापमान सही रहे। पक्षियों के लिए बनाए जा रहे टावर की कुल ऊंचाई 52 फीट होगी। यह 6 मंजिला होगा, इसमें लगभग 650 पक्के घोंसले होंगे। हर घोंसले में 4 से 5 पक्षी आसानी से रह सकेंगे। इस तरह तकरीबन 2500 पक्षियों के लिए यह शानदार आशियाना होगा। टावर के सब से ऊपरी भाग में एक मयूर बनाएंगे, ताकि पक्षी घोंसलों की तरफ़ आकर्षित हों। इनके लिए दाना की व्यवस्था भी ट्रस्ट करेगा।

https://vartahr.com/panchkula-night-…m-in-final-stage/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *