Pakistan Conflict
- कैराना में नोमान के मुंह पर काला नकाब डाला गया और हाथों में हथकड़ी लगी रही
- कई और युवा भी आईएसआई एजेंट इकबाल काना के सम्पर्क में
- ऑपरेशन सिंदूर शुरू किए जाने के दौरान नोमान को श्रीनगर भेजने की प्लानिंग थी
- मोबाइल से मिली व्हाट्सएप चैट में यह खुलासा हुआ कि उसे सेना से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी श्रीनगर से भेजने के निर्देश दिए गए थे
Pakistan Conflict : पानीपत। पानीपत पुलिस की सीआईए वन टीम शुक्रवार को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़े गए नोमान इलाही मूल निवासी कैराना, जिला शामली यूपी को उसके पैतृक घर कैराना में स्थित बेगमपुरा बाजार लेकर गई। जहां पर नोमान के घर की तलाशी ली गई। इस दौरान नोमान के मुंह पर काला नकाब डाला गया और हाथों में हथकड़ी लगी रही। पुलिस उसके मकान से काफी संख्या में अलग-अलग लोगों के पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं। इसके बाद पुलिस टीम वापस पानीपत लौट आई। जांच में पता चला कि सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर शुरू किए जाने के दौरान नोमान को श्रीनगर भेजने की प्लानिंग थी। उसके मोबाइल से मिली व्हाट्सएप चैट में यह खुलासा हुआ कि उसे सेना से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी श्रीनगर से भेजने के निर्देश दिए गए थे। नोमान को हर सूचना के लिए मोटी रकम मिल रही थी। उसके पास पाकिस्तान से खाते में पैसा आता था। वह अन्य जानकारों के खातों में भी पैसे मंगवाता था।
आईएसआई खादर क्षेत्र में स्लीपर सेल तैयार कर रही
नोमान की गिरफ्तारी होने के बाद यमुना खादर का इलाका एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई यहां स्लीपर सेल तैयार कर रही है। हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के युवा उनके सॉफ्ट टारगेट हैं। कैराना निवासी और पाकिस्तान में रह रहे आईएसआई एजेंट इकबाल काना को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। नोमान से हुई पूछताछ में भी यह बात सामने आ रही है। पुलिस सूत्रों का दावा है कि इकबाल काना और उसके साथी कई अन्य युवकों के संपर्क में थे।
ये जिले यमुना से सटे
हरियाणा में यमुनानगर, करनाल, पानीपत व सोनीपत जिले, तो यूपी के सहारनपुर, शामली, बागपत जिले यमुना नदी से सटे हैं। खास तौर पर कैराना अधिक सुर्खियों में रहता है। कैराना से पहले भी आईएसआई के एजेंट को गिरफ्तार किया जा चुका है। कैराना के रहने वाले इकबाल काना, दिलशाद, हमीदा और शाहिद आईएसआई के लिए काम करते हैं। करीब नौ साल पहले पहले शामली पुलिस ने कलीम को गिरफ्तार किया था। कलीम भी इकबाल के संपर्क था।