• Thu. Jan 22nd, 2026

Haryana News - Vartahr

हरियाणा ,करियर, देश विदेश की खबरें

Pakistan Conflict : : अब कैथल से पकड़ा गया पाकिस्तानी जासूस, सेना से जुड़ी जानकारी आईएसआई को भेजने का आरोप

Pakistan Conflict

  • -ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी खुफिया जानकारी जुटाई, 5 पाक एजेंटों के संपर्क में रहा देवेंद्र सिंह
  • -एसडीयू और पुलिस टीम ने मस्तगढ़ गांव के देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया
  • -पाक के करतारपुर साहिब, ननकाना साहिब, लाहौर और पंजा साहिब की कर चुका यात्रा
  • -वहीं पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में आया

Pakistan Conflict : कैथल। कैथल जिले में एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया गया है। उस पर ऑपरेशन सिंदूर और सेना से जुड़ी जानकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को भेजने के आरोप हैं। बताया जा रहा है कि स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट (एसडीयू) और पुलिस टीम ने मस्तगढ़ गांव के देवेंद्र सिंह(25) को आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, देवेंद्र सिंह को पहले 13 मई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अवैध हथियारों से संबंधित एक पोस्ट के चलते हिरासत में लिया गया था। जब उससे पूछताछ की गई तो चौंकाने वाले खुलासे हुए। उसने कबूल किया कि वह कॉरिडोर के रास्ते पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब, ननकाना साहिब, लाहौर और पंजा साहिब जैसे धार्मिक स्थलों पर दर्शन करने गया था। इसी दौरान वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में आया।

लड़की के जरिये फंसाया

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान में आईएसआई ने देवेंद्र को एक लड़की के जरिए फंसाया। वह एक सप्ताह तक उस लड़की के साथ रहा और यहीं से उसका पाकिस्तान एजेंसी से गहरा संबंध बना। वापस लौटने के बाद भी वह लगातार पाकिस्तान एजेंटों के संपर्क में रहा और भारत से कई खुफिया जानकारियां साझा करता रहा। जांच में सामने आया है कि वह अब तक 5 से अधिक पाकिस्तानी एजेंटों के संपर्क में रह चुका है।

आर्मी कैंट क्षेत्र की तस्वीरें भेजी

देवेंद्र सिंह पटियाला में पढ़ाई कर रहा था, उसने वहां के आर्मी कैंट क्षेत्र की तस्वीरें अपने मोबाइल फोन से खींचकर आईएसआई एजेंटों को भेजी थीं। उसने ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी जानकारी भी पाकिस्तान को भेजी, जो भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। पुलिस का कहना है कि देवेंद्र की गतिविधियां देश की प्रभुता, अखंडता और सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन गई थीं।

डिजिटल डाटा किया डिलीट

देवेंद्र को जब गांव में पुलिस जांच की भनक लगी तो उसने अपने पास से सभी डिजिटल डिवाइस से डाटा डिलीट कर दिया, ताकि कोई सबूत न बचे। अब कैथल पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट अब उस डाटा को रिकवर करने में जुटी है। उसके मोबाइल फोन व अन्य डिवाइस कब्जे में ले लिए हैं।

आरोपित को रिमांड पर लिया

एसपी आस्था मोदी ने बताया कि देवेंद्र सिंह ने पाकिस्तान का दौरा किया था, जहां पर वह आईएसआई के संपर्क में आया और भारत लौटकर सेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान को भेजता रहा। उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है, ताकि उससे और अधिक जानकारी हासिल की जा सके। पुलिस जांच कर रही है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। यह मामला देश की सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक चेतावनी है कि किस तरह दुश्मन देश युवा पीढ़ी को अपने जाल में फंसा कर भारत की सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है। इसलिए युवाओं को सावधान रहने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *