ORGANIC
- अंबाला डीसी भी हुए कायल, लालचंद भारद्वाज से मिलने पहुंचे
- लालचंद ने बताया, दो एकड़ क्षेत्र में गन्ने व गेहूं की प्राकृतिक खेती कर रहे
ORGANIC : अंबाला। चुडि़याली गांव के लालचंद भारद्वाज प्राकृतिक खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर रहे हैं। सोमवार को उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने लालचंद के खेत में बने फॉर्म में जाकर अवलोकन किया। इस मौके पर उनके साथ कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. जसविंद्र सिंह, पूर्व सरपंच हेमंत शर्मा, विद्या सागर शर्मा के साथ-साथ कृषि विभाग के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। उपायुक्त ने प्रगतिशील किसान से बातचीत करते हुए उनके द्वारा प्राकृतिक खेती को बढावा दिए जाने व उससे होने वाली आमदनी की पूरी जानकारी ली। शिक्षा विभाग से बतौर प्रवक्ता रिटायर हुए किसान लालचंद भारद्वाज ने बताया कि शिक्षा विभाग से सेवानिवृत होने के बाद वह अपने खेत में लगभग दो एकड़ क्षेत्र में गन्ने व गेहूं की खेती का कार्य प्राकृतिक खेती के माध्यम से कर रहा है। यहां पर देसी गाय के गोबर व गौमूत्र से जीव अमृत बनाकर वह खाद व कीटनाशक के रूप में प्रयोग करते हैं। खेती के दौरान किसी भी तरफ के यूरिया व कैमिकल का यूज नहीं किया जाता।
गोबर से तैयार की गई खाद का प्रयोग
यदि खाद की आवश्यकता होती है तो वह गोबर से तैयार की गई खाद का प्रयोग करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जहां वह गेहूं की खेती करते वहीं गन्ने की खेती के साथ-साथ मिलेटस की भी खेती करते हैं। गन्ने की खेती के उपरांत बिना मसाले का गुड़ भी तैयार करवाते हैं। ऐसा करने से उनकी आमदन में भी बढौतरी हुई है। उन्होंने बताया कि उनके खेत में जो गेहूं की पैदावार होती है उसकी डिमांड काफी रहती हैं। करीब 5500 रूपए प्रति क्विंटल के भाव से उनकी गेहूं बिकती हैं जोकि प्राकृतिक खेती की उपज से पैदा की जाती हैं। परिवार के साथ-साथ अन्य जो उनके नजदीकी है वह एडवांस में ही गेहूं खरीदने के लिए उन्हें भुगतान भी कर देते हैं। लालचंद ने यह भी बताया कि मिलेटस की खेती भी वह करते हैं।
https://vartahr.com/organic-amazing-…5500-per-quintal/